Sudarshan Today
khargonमध्य प्रदेश

शालाओं का नियमित संचालन करने एवं बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश

सुदर्शन टुडे न्यूज़ ब्यूरो चीफ लालू जामलकर खरगोन

खरगोन जिला शिक्षा अधिकारी श्री एसके कानुड़े ने जिले के सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक एवं हाईस्कूल व हायर सेकेण्डरी स्कूलों के प्राचार्यों को निर्देशित किया है कि वर्तमान में प्रारंभ हो चुके शिक्षा सत्र में शालाओं का नियमित रूप से संचालन करें और शाला में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने का प्रयास करें।इस संबंध में दिए गए निर्देश में कहा गया है कि शिक्षण संस्थाओं को ब्रिज कोर्स की पुस्तकें वितरीत की गई है। इन पुस्तकों को संबंधित बच्चों को तत्काल वितरीत करें और उसकी पावती जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराएं। जिन शालाओं में बच्चों की उपस्थिति कम है, वहां पालकों की बैठक लेकर उपस्थिति बढ़ाई जाए। यह भी देखने में आया है कि शाला में दर्ज संख्या अधिक होने के बाद भी बच्चों की उपस्थिति शुन्य है। अतः ऐसी शालाओं में शिक्षकों की अधिकृत ड्यूटी लगाकर पालकों के फोन नंबर पर सूचना देकर बच्चों की उपस्थिति बढ़ाई जाए। कक्षा 01 से 12वीं तक नवीन प्रवेश योग्य बच्चों का शत प्रतिशत प्रवेश सुनिश्चित करें।जिला शिक्षा अधिकारी श्री कानुड़े ने कहा है कि शालाओं के आकस्मिक निरीक्षण के लिए जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर निरीक्षण दल बनाएं गए हैं। इन दलों के भ्रमण एवं निरीक्षण के समय यदि किसी प्रकार की अनियमितता पायी जाएगी तो जिम्मेदार व्यक्ति के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

 

Related posts

नगरीय निकाय चुनाव मे वार्ड 36 से कांग्रेस प्रत्याशी एमडी महेश कर रहे हैं लगातार जनसंपर्क मिल रहा है भारी समर्थन

asmitakushwaha

दुर्गावाहिनी मातृशक्ति की बहनों द्वारा पुलिस थाने पर रक्षा बंधन पर्व मनाया

Ravi Sahu

विधानसभा निर्वाचन-2023 के तहत एफएसटी तथा एसएसटी टीमों का प्रशिक्षण सम्पन्न

Ravi Sahu

विधायक निधि से २७ टैंकरो का वितरण कर 35 हितग्राहियों को सौंपे विधायक स्वेच़्छानुदान सहायता राशि के चेक ।

asmitakushwaha

बड़वानी आशाग्राम में अंतरराष्ट्रीय रेडक्रॉस एवं मदर्स डे पर विशाल रक्तदान शिविर का किया आयोजन

asmitakushwaha

दो मोटरसाइकिल आमने-सामने टकराईं चार लोग गंभीर घायल तीन को किया भोपाल रेफर

Ravi Sahu

Leave a Comment