Sudarshan Today
BADNAWAR

रक्तदान शिविर में 71 यूनिट रक्त संग्रह हुआ 

राहुल शर्मा

बदनावर।भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव के अंतर्गत अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद रतलाम एवं नवकार सेवा संस्थान बदनवार के संयुक्त तत्वाधान द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 71 यूनिट रक्तदान हुआ है। प्रारंभ में तेरापंथ युवक परिषद के रक्तदान शिविर के प्रभारी पियूष दख , नवकार सेवा संस्थान की अध्यक्षा साधना गौरवाड़ा, संरक्षक सुश्री शिला सराफ , शिविर संयोजक डॉ.दीप शिखा जैन, रतलाम जिला ब्लड बैंक डॉ. अनमिका राजे, समाज सेवी सर्वेश मंडलेचा की उपस्तिथि में प्रभु महावीर के चित्र पर दीप प्रज्लवन एवं णमोकार मंत्र स्मरण कर शिविर का शुभारंभ किया किया गया। नगर मे पहली बार बड़ी संख्या में उत्साह पूर्वक महिलाए रक्तदान शिविर में पहुंची। मेडिकल पैमाने पर 12 महिला पात्र पायी जिसमें सभी ने पहली बार रक्तदान किया। सहयोग हॉस्पिटल पर मात्र 4 घंटे के शिविर में 71 यूनिट रक्तदान हुआ। पत्रकार धर्मेंद्र अग्निहोत्री, संदीप वरमेचा किरण मनोज सोमानी , वैशाली बोकाडिया, सुनील पांचाल, महिपाल सिंह पवार जैसे कई व्यक्तियों ने पहली बार रक्तदान किया। वही सुजीत धोड़पकर ने सर्वाधिक 46 वीं बार रक्तदान किया। शिविर में श्री नवकार सेवा संस्थान के कार्यकारी पदाधिकारी सदस्य ज्योति लोड़ा, सारिका बाफना, पूनम मंडलेचा, कुसुम मंडलेचा, वंदना जैन, वीणा संघवी संध्या मंडलेचा, प्रीति रुनवाल, मोनिका मंडलेचा आदि का सहयोग सराहनीय रहा।

Related posts

विधायक शेखावत की आभार सभा में हजारो की संख्या में लोग पहुंचे

Ravi Sahu

नगर परिषद का विशेष सम्मेलन संपन्न

Ravi Sahu

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 325 मरीजो का पंजीयन 35 कैंसर व 290 नाक, कान एवं गला रोग के मरीज शामिल

Ravi Sahu

चेकिंग की चपेट में आए वाहन सवार

Ravi Sahu

सुदर्शन टुडे के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन

Ravi Sahu

22 जनवरी को भारत के इतिहास में बहुत बड़ा गौरवशाली दिन होगा: पंडित शास्त्री

Ravi Sahu

Leave a Comment