Sudarshan Today
BADNAWARMADHYA PRADESH

विधायक शेखावत की आभार सभा में हजारो की संख्या में लोग पहुंचे

 

 

बदनावर। नव निर्वाचित कांग्रेस विधायक भंवरसिंह शेखावत के सानिध्य में कार्यकर्ताओं एवं मतदाताओं की आभार सभा का आयोजन रविवार को यश कालेज परिसर में समारोह पुवर्क किया गया। जिसमें हजारो की संख्या में कार्यकर्ता व लोग पहुंचे। विधायक शेखावत ने परिसर में उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति से रुबरु होकर आभार व्यक्त किया।
आभार सभा में कांग्रेस जिलाध्यक्ष कमलकिशोर पाटीदार, संगठन प्रभारी निर्मल मेहता, मधुुसुधन हिरोडकर, मुजीब कुरेशी, राधेश्याम मुवेल, कमलसिंह पटेल, ठाकूर हरिनारायणं सिंह पंवार, रमेश देव, प्रकाशचंद जैन, सुभाष राठौड, कोकसिंह पंवार, मनोजसिंह गौतम, राजेश पटेल, निरंजनसिंह पंवार, आशिष भाकर, लियाकत पटेल, दिनेश रघुवंशी, राधेश्याम तारोदिया, पवन जैन, रियाज मो खान, शरदसिंह सिसौदिया, श्याम अग्निहोत्री, अमित जैन, घनश्यामसिंह डोडिया, सुनील सांखला, बद्रीलाल पाटीदार, जिपं सदस्य अशोक डावर, निर्देश सोनगरा, पार्शद हरिश मांगलिया, महिपालसिंह पंवार, अभिषेकसिंह राठौर, कमलसिंह सिसौदिया, सुरेश पाटीदार, जगदीश भेसोटिया, संजय भुरिया, हेमंत मोदी, अभिशेक मोदी, शुभांगना राजे, अश्विन पाटीदार, अनिल चौधरी, महेश सेठ, विश्णु मरगला, असगर पटेल, चेतनसिंह राठौर, जालमसिंह मोरी, सारिका पटेल, सोनू निनामा, जनपद सदस्य, मंडलम एवं सेक्टर प्रभारी मंचासीन थे। कार्यकम की अध्यक्षता बदनावर विधायक भंवरसिंह शेखावत ने की।

नर्मदा लाने की तैयारी कर चुका हु विधायक शेखावत

आभार सभा में विधायक भंवरसिंह शेखावत ने कहा कि बदनावर में नर्मदा लाने के लिए पिछले पांच दिनों से तैयारी कर रहा हु। ज्लदी ही नर्मदा का पानी क्षेत्र मे कल कल कर बहेगा। विधानसभा में उमंग सिंघार जनता की आवाज बनेंगे। तथा सडक पर कार्यकर्ताओं के लिए जितु पटवारी लडाई लडेंगे। हाई कमान ने भी युवाओं को जिम्मेदारी सौंपी है। धार जिले में भी संगठन में बडी संख्या में युवाओं को शामिल किया जाएगा। विकास को लेकर कहा कि जो काम मंत्री रहते हुए नहीं हुए, मैने विधायक रहते हुए विकास कराया। जनता दोनों के विकास कार्य को कसोटी पर कस कर जनता ने निर्णय किया है। जनता ने क्षेत्र के विकास हेतु जिम्मेदारी सौंपी है। उसे में पुरी निष्ठा के साथ निभाउंगा।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष कमलकिशोर ने कहा कि मतदाताओं के आभार का आयोजन कार्यक्रम सराहनीय है। जिले के सभी मतदाताओं का आभार मानते हुए कहा कि जिले में 7 में से पांच सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली। कठिन परिस्थिती में जनता कांग्रेस के साथ खडी है। शेखावत ने निश्चय ही बदनावर में जीत का इतिहास रचा है। संगठन प्रभारी निर्मल मेहता ने कहा कि बदनावर मे कांग्रेस को चुनौती थी। और शेखावत ने चुनौती को स्वीकार करते हुए जीत दर्ज की। बाबूजी जहां भी जाते है वहां थोडे ही दिनों में जीत का डंका बजा देते है। हरिनारायणसिंह पंवार, मुजीब कुरेशी, राधेश्याम मुवेल ने भी संबोधित किया।
आभार सभा में हजारों कार्यकर्ताओं ने बाबूजी का पुष्पमाला पहनाकर एवं साफा बांध कर स्वागत किया गया। विधायक शेखावत ने स्नेह भोज करने वाले प्रत्येक कार्यकर्ता से मिलकर आभार व्यक्त किया। बाबूजी ने कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचकर सभी का अभिवादन किया। आयोजन में आदिवासी नृत्य कलाकारों ने आयोजन को और आकर्षक बना दिया। कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी। अतिथियों का स्वागत तेजकरण चावडा, दिलीप पाटीदार, जयदीप सिंह पवार जिम्मी बना, बबलु भाभर, चंदन भुरिया, बलराम चौधरी, सुरेश पटेल, अनुप जैन, आशिश बोकडिया, निर्मल वर्मा, प्रकाश निनामा, अतुल बाफना, संदीप माहेश्वरी, ईश्वरसिंह धान्याखेडी, ने किया। आभार कमल सिंह पटेल ने माना। संचालन मीडिया प्रभारी महेश पाटीदार एवं बुथ प्रंबधन प्रकोष्ठ प्रभारी देवपालसिंह जादव ने माना। जानकारी कांग्रेस मीडिया प्रभारी महेश पाटीदार ने दी।

Related posts

लटेरी के महावन में पिछले दिनों पुरानी रंजिश को लेकर हुए विवाद में घायल महिला की उपचार के दौरान भोपाल में मौत

Ravi Sahu

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 325 मरीजो का पंजीयन 35 कैंसर व 290 नाक, कान एवं गला रोग के मरीज शामिल

Ravi Sahu

संघर्ष सेवा समिति द्वारा आयोजित श्रंगी चिकित्सा शिविर में 100 से अधिक मरीज हुए लाभान्वित

Ravi Sahu

अणु शॉपिंग मॉल का आयोजन 

Ravi Sahu

बोड़ा में केबल में लगी आग , पांच घंटे से अधिक गुल रही बिजली केबल में लगी आग, बड़ा हादसा टला,

Ravi Sahu

शिविर में 80 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित

Ravi Sahu

Leave a Comment