Sudarshan Today
नरसिंहगढ़

नगर में अभी तक स्थापित नही हो पाया सीसीटीवी कंट्रोल रूम अपराधों पर लगाम लगाने को की थी पहल

संकल्प मिश्रा नरसिंहगढ़

बढ़ते अपराधों व महिला सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए तत्कालीन पूर्व पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री प्रदीप शर्मा द्वारा थर्ड आई अभियान की शुरुआत की थी जिसमें महिला सुरक्षा और अपराधों पर नियंत्रण किया जाना था जिसको लेकर नरसिंहगढ़ मैं भी तत्कालीन प्रसाशक एसडीएम नरसिंहगढ़ श्री अमन वैष्णव द्वारा नरसिंहगढ़ एवं जनभागीदारी से नगर में भी सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉल कराए गए थे जिनका कंट्रोल रूम थाने या नगरपालिका में स्थापित होना था पर 6 माह बीत जाने के बाद भी अधर में पड़ा हुआ है जबकि इसको लेकर कई बार जनभागीदारी की बैठक भी रखी गई जिसमें इसको अति शीघ्र प्रारंभ करने की पहल भी नरसिंहगढ़ थाना प्रभारियों द्वारा की गई लेकिन वह अभी तक संभव न हो सका

नगर में नहीं रुक रही चोरी एवं लूट की वारदातें नगर में बीते दिनों मंडी प्रांगण की लूट,सोना कुंज कॉलोनी में घरों में चोरी,संजय नगर से चार पहिया मारुति इको वाहन,सब्जी मंडी मेला ग्राउंड से हीरो डीलक्स दोपहिया वाहन चोरी बस स्टैंड से एक लाख नगद की लूट को शातिर चोरों ने अंजाम दिया है जिसका सुराग नहीं लग पाया है यदि सीसीटीवी कैमरा जो कि नगर में बड़ी संख्या में लगाए गए थे उन सब का अगर कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया जाता तो नरसिंहगढ़ पुलिस इन शातिरों की निशानदेही अब तक हो गई होती।

इनका कहना मीडिया द्वारा मामला प्रकाश में लाया गया है जनभागीदारी की बैठक रख यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सीसीटीवी कंट्रोल रूम जल्द से जल्द स्थापित हो

 

Related posts

भाजपा जिला कार्यसमिति का गठन नरसिंहगढ़ चिड़िखो में हुआ आयोजित

Ravi Sahu

विद्युत मंडल द्वारा चेकिंग के दौरान 38 मीटरों में पाई गई गड़बड़ी लगातार मीटर जलने की एक से जगह से आ रही थी बार-बार शिकायत

asmitakushwaha

जिले में आवास प्लस योजनान्तर्गत बनेंगे 30,823 प्रधानमंत्री आवास

asmitakushwaha

गायत्री परिवार ट्रस्ट शाखा नरसिंहगढ़ द्वारा नि:शुल्क सामूहिक श्राद्ध तर्पण एवं पिंडदान का होगा आयोजन

Ravi Sahu

नगर पालिका अध्यक्ष कविता लोकेन्द्र वर्मा उपाध्यक्ष मनोज महावर मैं ग्रहण किया पदभार बोले बड़ा हुआ जलकर करेंगे कम

Ravi Sahu

कुछ न होकर भी, बहुत कुछ होने की ताकत शून्य है- न्यायधीश कपिल देव

Ravi Sahu

Leave a Comment