Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

रैंडमली जाँच के आधार पर जनशिक्षकों की वेतनवृद्धि रोकने के आदेश जारी किये गये

पलसूद :-नगर के जनशिक्षा केंद्र कन्या, बालक उमावि पलसूद अंतर्गत प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालयों मे वर्ष 2020-21 मे राज्य शासन द्वारा खेल सामग्री की राशि जारी की गयी थी जिले मे खेल सामग्री मे हुई गड़बड़ी के मामले मे जनशिक्षकों की वेतनवृद्धि रोकने के आदेश जारी किये गये
जनशिक्षक सुरेशचंद्र राठौड़, रामलाल डावर, गोविन्द मोरे ने दावा कर बताया की जनशिक्षा केंद्र कन्या व बालक उमावि पलसूद की प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालयों मे खेल सामग्री मामले के सम्बन्ध मे किसी प्रकार जाँच नहीं हुई है, साथ ही यह भी दावा किया है की जनशिक्षा केंद्र की सभी स्कूलों मे खेल सामग्री का क्रय शाला प्रबंधन समितियों द्वारा नियमानुसार किया गया है, हमारे द्वारा खेल सामग्री के सम्बन्ध मे एसएमसी से कोई चेक नहीं लिए गये थे और न ही स्कूलों मे खेल सामग्री पंहुचाई गयी, खेल सामग्री क्रय मे सहभागिता नहीं की गयी थी अन्य जनशिक्षा केन्द्रो की स्कूलों मे रैंडमली जाँच को आधार बनाकर शत प्रतिशत जनशिक्षकों की वेतन वृद्धि रोकने के आदेश जारी कर दिए गये जब की नियमानुसार सभी जनशिक्षा केंद्र की स्कूलों की जाँच नहीं की गयी थी नगर के जनशिक्षा केंद्र की स्कूलों मे खेल सामग्री शाला प्रबंधन समितियों द्वारा बड़वानी जिले की स्थानीय फर्मो से सामग्री क्रय की गयी, धारजिले की फर्म से खेल सामग्री क्रय नहीं की गयी थी निर्दोष जनशिक्षकों सुरेशचंद्र राठौड़, रामलाल डावर, गोविन्द मोरे पर गलत तरीके से नोटशीट चलाकर कारवाई की गयी जो विधिमान्य नहीं है जब की इस सम्बन्ध मे छह माह पूर्व विभाग को स्पष्टीकरण दिया जा चूका था उच्चअधिकारियो को आवेदन देकर आदेश निरस्त करने हेतु लिखा है

Related posts

हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर ने भी फहराया तिरंगा

Ravi Sahu

मोनिका का एक सप्ताह में दिव्यांग प्रमाण पत्र बनने के साथ ही पेंशन भी हुई स्वीकृति

Ravi Sahu

सीईओ जिला पंचायत श्री सिसोनिया ने की स्वास्थ्य कार्यक्रमो की समीक्षा

Ravi Sahu

PCC के करीब पेड़ पर चढ़ा 6 फीट लंबा सांप मंत्री विधायकों और अफसरों के घरों में दहशत

Ravi Sahu

मुरैना ब्रेकिंग- वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय में कर्मचारी एवं ग्रामीण कर रहे हैं मदिरा का सरेआम सेवन

Ravi Sahu

निर्माणाधीन नाले में गिरा सांड बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने घंटों की कड़ी मेहनत से निकाला

Ravi Sahu

Leave a Comment