Sudarshan Today
मध्य प्रदेशराजपुर

राजपुर पुलिस ने मोटर सायकल चोर गिरोह का पर्दाफास 20 बाइक जब्त

 

 

राहुल गुप्ता की रिपोर्ट

 

राजपुर, बड़वानी, अंजड़, ठीकरी, सेंधवा, इंदौर से चोरी गई कुल 20 मो.सा. किमती 1100000 रूपये की ग्राम ढेलवानी थाना बाग के जंगल की झाड़ियो से जप्त की।

 

आरोपी का नामः- 1. सुनिल पिता चमारिया पंवार जाति भील उम्र 22 साल नि. ढेलवानी थाना बाग

2. जाडला उर्फ माखन पिता दितु भील उम्र 19 साल नि. पहाड़वा थाना जोबट

 

गाड़ी जब्त माल/किमतः- 1. पल्सर 150 काले कलर की मो.सा. क्र. एमपी 09 वीपी 5774

, 2. हिरो स्पेण्डर प्रो लाल रंग मो.सा.क्र. एमपी 46 एमजी 9166

3. हिरो एच.एफ. डिलक्स मो.सा. क्र. एमपी 46 एम डब्ल्यू 8531

4. होण्डा साईन ग्रे कलर मो.सा. क्र. एमपी 46 एमएन 2866

5. पल्सर काले रंग मो.सा. क्र. एमपी 11 एमएम 2237

6. हिरो स्पेण्डर प्लस काले रंग लाल पट्टे मो.सा.क्र. एमपी 09 एक्स सी 0864

7. अपाचे 160 सफेद रंग की मो.सा क्र. एमपी 09 एक्स जे 9244

8. अपाचे 160 सफेद रंग की मो.सा. क्र. एमपी 46 एमएक्स 0669

9. होण्डा लिवो काले रंग की मो.सा. क्र. एमपी 46 एमडब्लू 1924

10.होण्डा साईन काले रंग की मो.सा. क्र. एमपी 47 एमजे 3153

11. हिरो होण्डा डिलक्स मो.सा. क्र. एमपी 46 एमबी 5235

12. हिरो स्पलेण्डर प्रो गोल्डन कलर की मो.सा.क्र. एमपी 46 एमएफ 3421

13. हिरो एच.एफ.डिलक्स मो.सा.क्र. एमपी 46 एमआर 4920

14. पल्सर 125 काले कलर की मो.सा. क्र. एमपी 11 एनएच 9578

15. हिरो एच.एफ. डिलक्स मो.सा. क्र. एमपी 46 एम एक्स 2847

16. हिरो एच.एफ. डिलक्स मो.सा. क्र. एमपी 09 विएफ 2744

17. स्पलेण्डर प्रो मो.सा. क्र. एमपी 11 एम आई 8168

18. स्पलेण्डर प्लस मो.सा. क्र. एमपी 46 एम डब्लू 1493

19. होण्डा साईन मो.सा.क्र. एमपी 46 एमएच 9053

20. होण्डा साईन ग्रे कलर की मो.सा. क्र. एमपी 10 एम एक्स 4217

कुल किमती – ग्यारह लाख रुपये

घटना का संक्षिप्त विवरणः- वाहन चोरी की घटना को देखते पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला ने थाना प्रभारी राजपुर को चोरी गई मो.सा. व आरोपीयों की जल्द से जल्द पतारासी करने के निर्देश दिये गये जो थाना प्रभारी टी.आई.श्री यशवंत बड़ौले ने पुलिस अधीक्षक बड़वानी के निर्देशन एंव अति. पुलिस अधीक्षक श्री आर.डी. प्रजापति, एसडीओपी श्री रोहित अलावा के मार्गदर्शन में एक टीम गठित की गई जो राजपुर पुलिस टीम द्वारा वैज्ञानिक, मनोवैज्ञानिक एवं तकनिकी माध्यम से चोरी गई मो.सा. व आरोपीयों की पतारासी करते राजपुर पुलिस टीम को मुखबिर से सुचना प्राप्त हुई कि थाना हाजा के आरोपी सुनिल एवं जाडला रिश्तेदारी में ग्राम कासेल जाने के लिये बस से उतरकर कासेल फाटे पर खड़े है। पुलिस टीम मुखबिर के बताये मुताबिक कासेल फाटा बड़वानी रोड़ पहुंचे कासेल तरफ जाने वाले रोड़ पर दो संदिग्ध युवक दिखाई दिये जिनकी तरफ बड़ने पर पुलिस को देखकर दोनो भागे जिनको पुलिस टीम ने संदिग्धो को खेत में गिरते पड़ते, भागते दोनो युवको को पकड़ा जिनका नाम पता पुछते उपना नाम सुनिल पिता चमरिया भील निवासी डेलवानी एवं जाडला उर्फ माखन पिता दितु भील निवासी पहाड़वा जिला धार के होना बताये जो थाना हाजा के आरोपी होने से पुछताछ हेतु थाने लेकर आये बाद उक्त आरोपीयो से काफी हिकमत अमली व मनोवैज्ञानिक तरीको से पुठताछ करते बताया कि दोनो उक्त आरोपी व उसके दोस्त सोहबत, गुड्डु निवासी ढेलवानी व बिलाम मिलकर बाग, जोबट से बस में बैठकर बड़वानी, अंजड़, राजपुर, ठीकरी, सेंधवा, इंदौर मोटर सायकल चोरी करने जाते थे । आज से करीबन 3 महिने पहले सुनिल, सोहबत, जाडला तीनो ने राजपुर गांव में रात करीबन 12 बजे दारू दुकान के पास से एक होण्डा ड्रीम युगा और एक हिरो डिलक्स मो.सा. और बस स्टेशन के पास से एक होण्डा साईन मो.सा. चोरी की थी तथा करीबन 03 महिने पहले ही सुनिल व जाडला ने मिलकर खड़की रोड़ राजपुर से एक खेत में खड़ी एक सफेद रंग की अपाचे मो.सा. बिना नंबर की ओर एक हिरो होण्डा स्पलेण्डर मो.सा. ब्लेक कलर की चोरी कर ले गये थे बाद आज से करीबन एक महिने पहले सुनिल व जाडला ने राजपुर के पास खड़की गांव से एक होण्डा लीवो मो.सा. व एक लाल रंग की स्पेलण्डर प्लस मो.सा. चोरी कर ले जाना बताया तथा आज से करीबन 15-20 दिन पहले सुनिल, बिलाम, जाडला ने मिलकर खड़की रोड़ राजपुर से एक एचएफ डीलक्स मो.सा. काले रंग की निले पट्टे वाली तथा एक एचएफ डीलक्स मो.सा. काले रंग की लाल पट्टे वाली चोरी कर ले गये थे । इसके अलावा सुनिल, जाडला, बिलाम, गुड्डु निवासी ढेलवानी और सोहबत ने मिलकर ठिकरी, अंजड़, पाटी, सेंधवा, इंदौर, बेटमा, सिमरोल आदि जगहो से भी मोटरसायकले चोरी करना बताया तथा ये लोग मिलकर चोरी की गई मोटर सायकले ग्राम ढेलवानी में जंगल में, झाड़ियो में घास फुस डालकर छुपाकर रखना बताया । बाद पुलिस टीम सुनिल व जाडला को लेकर ग्राम ढेलवानी पहुचे व ग्राम ढेलवानी में जंगल, झाड़ियो में छिपा रखी कुल 20 मोटरसायकले सुनिल व जाडला से जप्त कर थाना लाये ।

 

विशेष भूमिकाः- थाना प्रभारी राजपुर श्री यशवंत बड़ौले, उप निरी विमल तिवारी, सउनि आशिष पंडित, सउनि प्रतापसिंह जाधव, प्रआर अनिल सोलंकी, आर पंकज निर्मल, आर दीपक डोडियार, आर उवेश मंसुरी, आर कपील, आर राजकुमार, आर संजय डावर, आर बलदेव बघेल, सायबर पुलिस बड़वानी से उप निरी रितेश खर्ती, प्रआर योगेश पाटील, आर अरूण मुजाल्दा, आर विशाल दशोंदी, आर मड़िया डावर, आर अर्जुन नरगावे।

Related posts

जगह जगह हों रही गणेश जी की जय जयकार कालेज कालोनी मे चंदेल निवास पर भव्य प्रतिमा।

Ravi Sahu

*भ्रमण भी करें और व्हाट्सऐप गु्रप के माध्यम से निगरानी भी* *कलेक्टर श्री कुमार ने गुगलमीट के जरिएँ की समीक्षा*

Ravi Sahu

आईटी सेक्टर में हर दिन अपडेट रहना पड़ता है, कंप्यूटर प्रशिक्षण लेकर डिप्लोमा का उपयोग करें: संदीप श्रीवास्तव

Ravi Sahu

शिवपुराण कथा के लिए सैंकडों कार्यकर्ताओं ने ली जिम्मेदारी

Ravi Sahu

मुहिम,नजूल की जमीन पर कब्जा:जनसेवा अस्पताल सहित नजूल भूमि पर अतिक्रमण चिन्हित कर लगाए लाल क्रास

asmitakushwaha

खेतों में जाकर कर रहे पेंशन हितग्राहीयों की ई-केवाईसी।

Ravi Sahu

Leave a Comment