Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

उमरिया पान पुलिस ने हत्या के आरोपी को चंद घंटों में किया गिरफ्तार, न्यायालय ने भेजा जेल

राजेंद्र खरे – कटनी

थाना प्रभारी उमरिया पान गणेश विश्वकर्मा द्वारा प्रेस नोट जारी कर सूचना दी गई कि दिनांक 12.02.2022 को घायल (1) विकास पिता राम विशाल विश्वकर्मा उम्र 15 वर्ष निवासी ग्राम भनपूरा कला तथा (2) फुल्लू उर्फ फूलचंद पिता बंशु यादव उम्र 70 वर्ष निवासी भनपूरा कला को आरोपी अशोक उर्फ बैहा कोल निवासी भानपुरा कला द्वारा उक्त दोनों घायलों को जराही (बका ) से हत्या करने की नियत से गंभीर चोटें पहुंचाए जाने से दोनों घायल इलाज हेतु शासकीय अस्पताल उमरिया पान में भर्ती हुए थे जो डॉक्टर की सूचना पर शासकीय अस्पताल उमरिया पान में सूचना करता विकास विश्वकर्मा की रिपोर्ट पर देहाती नालसी लेख कर थाना उमरिया पान में अपराध क्रमांक 56 /2022 धारा 307, 326, 324, 294, 506 ता. हि. के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा दोनों घायलों को डॉक्टर द्वारा जिला अस्पताल कटनी रेफर किए जाने से घायल फुल्लू उर्फ फूलचंद यादव की रास्ते में मृत्यु हो गई जो थाना उमरिया पान में मर्ग क्रमांक04/2022 धारा 174 जा. फौ. कायम कर मृतक की पंचनामा कार्यावाही कर पोस्टमार्टम कराया गया शव परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त होने पर धारा 302 ता. हि. का इजाफा किया गया उक्त प्रकरण के आरोपी अशोक उर्फ बैहा कोल की पतासाजी हेतु माननीय पुलिस अधीक्षक कटनी सुनील जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया के निर्देशन में टीम का गठन किया जा कर एसडीओपी स्लीमनाबाद श्रीमती मोनिका तिवारी एवं थाना प्रभारी उमरिया पान गणेश विश्वकर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया दौरान विवेचना आरोपी अशोक उर्फ बैहा कोल की पतासाजी हेतु थाना उमरिया पान पुलिस द्वारा सफलता प्राप्त करने के हर संभव प्रयास किए गए तथा थाना प्रभारी गणेश विश्वकर्मा द्वारा आरोपी अशोक उर्फ बैहा कोल पिता सुमेरा कोल उम्र 42 वर्ष मेवाती भनपुरा कला को राम कुंडी के जंगल से दस्तयाब कर घटना के संबंध में पूछताछ की गई जो घटना कारित करना बताया है जिथे गिरफ्तार कर दिनांक 13.02.2022 को माननीय न्यायालय ढीमरखेड़ा में पेश किया गया जहां से माननीय न्यायालय द्वारा उक्त आरोपी को जेल भेज दिया गया थाना उमरिया पान पुलिस द्वारा मात्र 12 घंटे के अंदर हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी कर सराहनीय कार्य किया गया उक्त घटना के आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी उमरिया पान गणेश विश्वकर्मा, कार्यवाहक उप निरीक्षक राजकुमार झारिया, सहायक उपनिरीक्षक रामेश्वर तिवारी, सहायक उपनिरीक्षक मान सिंह मार्को, सहायक उपनिरीक्षक अवध भूषण दुबे, कार्यवाहक सहायक उपनिरीक्षक बसंत परोहा, प्रधान आरक्षक शैलेश दमोहिया, आरक्षक रत्नेश दुबे योगेश पटेल, आरक्षक चालक भाग सिंह द्वारा सराहनीय कार्य किया गया माननीय पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा उक्त टीम को पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की गई है।

Related posts

कलेक्टर ने किया बैंक का औचक निरीक्षण, लाड़ली बहनाओँ के डीबीटी कार्य की जानकारी ली

Ravi Sahu

नगर की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए एसडीएम ने व्यापारी एवं गणमान्य नागरिकों की बैठक

Ravi Sahu

फाग उत्सव में जमकर उड़ा अबीर गुलाल

Ravi Sahu

थाना राजपुर पर बड़वानी पुलिस अधीक्षक महोदय एवं कलेक्टर महोदय द्वारा आगामी ईद मिलादुन्नबी के संबंध में हिन्दु मुस्लिम समुदाय की ली मिटिंग।

Ravi Sahu

समर्थन मूल्‍य पर गेहूं उपार्जन हेतु किसान पंजीयन 05 फरवरी से 01 मार्च तक

Ravi Sahu

विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष में दवाना में विश्वकर्मा समाज द्वारा निकाली गई आराध्य भगवान विश्वकर्मा जी की शोभा यात्रा

Ravi Sahu

Leave a Comment