Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

कलेक्टर ने किया बैंक का औचक निरीक्षण, लाड़ली बहनाओँ के डीबीटी कार्य की जानकारी ली

सुदर्शन टुडे न्यूज़ ब्यूरो चीफ खरगोन

खरगोन कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा गुरुवार को औचक रूप से नगर की बैंक ऑफ इंडिया और स्टेट बैंक ऑफ इंदौर का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत किय्य जा रहे डीबीटी कार्य का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने डीबीटी कार्य मे संलग्न बैंक कर्मचारी से पूरी प्रक्रिया जानी और आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने शाखा में लंबित डीबीटी के आवेदनों का भी निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने लाड़ली बहना योजना में जुटे महिला बाल विकास के अधिकारियों, सुपरवायजरो और आंगनवाड़ी कार्यक्रताओं के लिए आवश्यक निर्देश भी जारी किए। इन्होंने निर्देश दिए की किसी आँगनवाडी में 16, 5, 4 या 3 डीबीटी शेष दिख रहे हैं, जबकि बैंक से चेक करने पर डीबीटी ऐक्टिव दिख रहे है। बैंक की ओर से इसका सर्टिफिकेट भी दिया जा रहा है। इसलिए सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बैंक में भेजकर लम्बित डीबीटी का प्रमाण पत्र बैंक से लिया जाये। साथ ही बैंक ऑफ इंडिया में ने तीन महिलाएँ डीबीटी के लिए पहली बार आयी। इसलिए अभी भी कुछ महिलाएँ डीबीटी के लिए शेष हैं। सभी आँगनवाडी कार्यकर्ताओं के माध्यम से ऐसी महिलाओं को अगले दो दिन में बैंक भेजें या जिन बैंक में बिना हितग्राहियों के फ़ार्म से काम चल रहा हो, फ़ार्म जमा कराये जाएँ। साथ ही जो महिलाएँ पलायन करके बाहर गई हैं, उनको फ़ोन से अवगत कराया जाए। जहां कार्यकर्ता हैं वहाँ नवीन खाते खुलवायें।

Related posts

कलेक्टर की अध्यक्षता में विशेष डीएलआरसी की बैठक आयोजित

Ravi Sahu

शहडोल जिले के व्यवहारी में एक दर्जन से ज्यादा हाथियों का आतंक

Ravi Sahu

दिल्ली के विज्ञान भवन में डाक्टर आफताब लोधी खरगोन को मिला गोल्ड मेडल

asmitakushwaha

बैनी सिंह उइके की संदिग्ध मौत, बाड़ी पुलिस बता रही सड़क एक्सीडेंट से हुई मौत,

asmitakushwaha

02 फरवरी से लागू होगी साइबर तहसील

Ravi Sahu

श्रीनगर काॅलोनी रेरा में पंजीकृत नहीं ना ही नगर पालिका के हैंडओवर की, काॅलोनाइजर कृष्ण मुरारी अग्रवाल ने सरकारी जमीन भी बेच दी

Ravi Sahu

Leave a Comment