Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

बैनी सिंह उइके की संदिग्ध मौत, बाड़ी पुलिस बता रही सड़क एक्सीडेंट से हुई मौत,

चंद्रेश जोशी सूर्य दर्शन टुडे जिला ब्यूरो रायसेन

मृतक की पत्नी बेटा बेटी ने कलेक्टर, जिले के प्रभारी मंत्री को आवेदन देकर लगाई इंसाफ की गुहार, मृतक की बेटी अर्चना उइके ने बोली शिवराज मामा मेरे परिवार को न्याय दिलाओ

रायसेन।जिले के थाना बाड़ी के तहत मोतलसिर तहसील बरेली निवासी बैनी सिंह उइके उर्फ गुड्डा पिता शालक राम उईके की अज्ञात हत्यारों ने उनकी संदिग्ध हत्या थाना सुल्तानपुर के समीप भरतीपुर में रक्तरंजित अवस्था में शव सड़क किनारे फेंक दी गई।यह वारदात 17 अप्रैल 2022 की रात की थी।लेकिन बाड़ी थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सक्सेना इस अंधेकत्ल की हरेक पहलू की बारीकी से जांच कराने की बजाय आरोपियों को बचाने में जुटे हुए हैं। इस अँधेहत्या कांड की पुलिस अधिकारियों से निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर मृतक की बेटी अर्चना उईके और मृतक बैनी सिंह उइके विधवा पत्नी ने शुक्रवार को दोपहर रायसेन पहुंचकर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ अरविंद सिंह भदौरिया, आईजी होशंगाबाद रायसेन पुलिस संभाग रेंज दीपिका सूरी,कलेक्टर अरविंद दुबे एसपी विकाश कुमार शाहवाल को आवेदन देकर न्याय दिलाने का अनुरोध किया है।

मशीन से भूसा बनाने का कार्य करता था मृतक बैनी सिंह उईके….

मोतल सिर बरेली तहसील निवासी मृतक बैनीसिंह उइके मशीन से खेतों में ही भूसा बनाने का कारोबार करता था।उसने मशीन ट्रैक्टर लेकर 13 अप्रैल2022 से निकला था।उसने धांधला, बिसे र ,गडरवास, भौंती आदि गांवों में भूसा बनाया था।जिससे उसे लगभग ढाई लाख रुपये की रकम उसके पास थी।इन गांवों में बैनी सिंह ने 16 अप्रैल2022 तक भूसा मशीन चलाई और आमदनी की थी।इसी रात बड़ोदिया गांव में भी काम किया था।क्योंकि इस रोज हनुमानजी की जयंती भी थी।वहां सुन्दरकाण्ठपाठ भजन कीर्तन भंडारे में भी बैनी सिंह ने हिस्सा लिया था।इसके अगले दिन बैनी सिंह उसके बुआ के लड़के पप्पू काकोडिया सिलेगना निवासी के साथ था।सिलेगना से बैनी सिंह भरतीपुर सुल्तानपुर बुआ के लड़के पप्पू काकोडिया भी साथ रहा।फिर पप्पू काकोडिया का फोन 23 अप्रैल 2022 को अर्चना की चाची के पास पहुंचा।वह बोला भाभी प्रेमबाई उईके से मेरी बात करवा दो बैनी भैया घर पहुंच गए अथवा नहीं।हमको उसकी चिंता सता रही है।प्रेम बाई उइके बोलीं कि अर्चना के पिता तो आपके साथ थे।मेरी अर्चना के पापा से बात कराओ।वह बोला हम कोली से जमीन लेने भरतीपुर थाना सुल्तानपुर गए थे।मेरा और भैया बैनी सिंह से 17 अप्रैल2022 विवाद हो गया था तो मैं उसे भरतीपुर छोड़कर अपनी ससुराल चला गया था।बाद में मुझे पता नहीं कहाँ चले गए थे मालूम नहीं।इसके बाद अर्चना के चाचा, दादाजी ने बैनी सिंह ने जगह जगह कई गांवों में तलाश की।तभी उनके एक रिश्तेदार विनोद कुमार से पता चला कि पप्पू काकोडिया और बैनी सिंह भरतीपुर में शराब के नशे में धुत्त होकर झगड़ा कर रहे थे तब मैंने उनके बीचबचाव भी किया था।इसीलिए संदेह की सुई पप्पू पर घूम रही है।मृतके परिजन बेटी अर्चना उइके जब थाना बाड़ी पिता बैनी सिंह की गुमशुदगी और संदिग्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे।तब बाड़ी थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सक्सेना रिपोर्ट दर्ज नहीं की।बल्कि वह बोले कि भरतीपुर में बैनी सिंह का बाइक एक्सीडेंट हो गया था।बाइक सड़क किनारे पड़ी मिली थी।उसका शव गड्ढे में दफना दिया गया है।अर्चना उइके ने बाड़ी थाना प्रभारी पर आरोपी से मोटी रकम लेनदेन के आरोप भी लगाए।मृतक की विधवा पत्नी प्रेम बाई, बेटी अर्चना सहित चार बच्चे भी है।मृतक के परिजनों ने पुलिस पर आरोपी को बजाय पकड़ने उसे बचाने का आरोप लगाया है।

मुझे इंसाफ दिलाएं शिवराज मामा….

मृतक की बेटी अर्चना उईके का कहना है कि लाड़ली बेटियों के मामा कहलाने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से उसके पिता बैनी सिंह के हत्यारे को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेजकर मुझे इंसाफ दिलाएं।

Related posts

डायन प्रथा उन्मूलन पर जन जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Ravi Sahu

दो सौ सत्तावन करोड़ की टेम नदी जल प्रदाय योजना से लटेरी क्षेत्रके 183 गाँवों में परिवारों को मिलेगा पीने का पानी – उमाकांत शर्मा

Ravi Sahu

राजपुर में 5 वी 8 वी मूल्यांकन एवं साक्षरता परीक्षा के लिए दिया शिक्षको को प्रशिक्षण

Ravi Sahu

*खरगोन राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर बोरावां में रक्तदान शिविर*

Ravi Sahu

भाजपा के नीतियों से रूबरू होकर दें रहें समर्थन मतदाताओं का वार्ड क्रमांक दस की प्रत्याशी शशि, पुष्पेंद्र ताम्रकार को मिल रहा जन सहयोग

Ravi Sahu

*प्रदेश युवा मोर्चा के आह्वान हरा भरा मध्यप्रदेश अभियान का आयोजन* *युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष बोले प्रत्येक व्यक्ति 10 पौधे अनिवार्य लगाएं*

Ravi Sahu

Leave a Comment