Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

डायन प्रथा उन्मूलन पर जन जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

 संवाददाता मोहम्मद इब्राहिम

चाईबासा

पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय परिसर से जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त कुलदीप चौधरी के द्वारा उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, सदर चाईबासा अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेष रंजन एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती श्वेता भारती की उपस्थिति में जिला समाज कल्याण कार्यालय के तत्वाधान पर संचालित तीन जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र भ्रमण हेतु रवाना किया गया। इस ऑडियो जागरूकता वाहन के माध्यम से गांव में पहुंच कर ग्रामीणों के बीच डायन प्रथा उन्मूलन पर जन जागरूकता फैलाने का कार्य किया जाएगा। डायन प्रथा प्रतिषेध अधिनियम 2001 के तहत किसी महिला को डायन के रूप में पहचान करने वाले तथा उसे पहचान के प्रति अपने किसी भी कार्य, शब्द या रीति से कार्रवाई करने वाले को अधिकतम 3 महीने तक कारावास की सजा तथा ₹1000 जुर्माना अथवा दोनों का प्रावधान है। इसके अलावा किसी महिला की डायन के रूप में पहचान कर उसे शारीरिक या मानसिक यातना देने, जानबूझकर या अन्यथा प्रताड़ित करने पर 6 माह की अवधि के लिए कारावास की सजा अथवा ₹2000 तक जुर्माना अथवा दोनों प्रावधानित है। उक्त के आलोक में उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि जिला के सुदूरवर्ती ग्रामों से समय-समय पर डायन बिसाही के नाम पर महिलाओं के साथ क्रूरता के मामले प्रकाश में आते रहते हैं। डायन प्रथा मुख्यतः समाज के लिए एक अभिशाप है, जिसका शिकार ज्यादातर गरीब, कमजोर एवं विधवा/एकाल महिलाएं होती है। समाज कल्याण कार्यालय द्वारा संचालित जागरूकता रथ गांवों में जन जागरूकता के साथ ही डायन प्रथा उन्मूलन के लिए कार्य करेगी।

Related posts

बुरहानपुर में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई एक साथ कई स्थानों पर की कार्रवाई जारी हो सकता है बड़ा खुलासाबुरहानपुर में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई एक साथ कई स्थानों पर की कार्रवाई जारी हो सकता है बड़ा खुलासा

Ravi Sahu

हिंदू का धर्म है गौ माता की रक्षा करना विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल

Ravi Sahu

अपने बुरे विचार, गलत आदतें शिव पर अर्पण करना ही सच्ची शिव भक्ति

Ravi Sahu

नवगात आईजी ने जताई चिंता दिखाया तेवर,असामाजिक तत्व ,तस्कर,माफिया,में खलबली

Ravi Sahu

31 मार्च तक यह सुनिश्चित करें की कोई भी बच्चा स्कूल में फर्श पर नहीं बैठे

Ravi Sahu

विजय अग्रवाल बने सांसद प्रतिनिधि

Ravi Sahu

Leave a Comment