Sudarshan Today
Pandurna

स्वास्थ्य शिविर में 168 मरीजों ने लिया लाभ, तहसीलदार विनय प्रकाश ठाकुर के हस्ते हुआ शिविर का शुभारंभ

सुदर्शन टुडे,अक्षय बालपांडे,पांढुरना

पांढुरना पानी बचाओ मुहिम तिगांव और केयर हॉस्पिटल नागपुर के संयुक्त तत्वाधान में तिगांव स्थित शासकीय संजय गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन क्षेत्र वासियों हेतु किया गया था। शिविर का शुभारंभ पांढुर्णा तहसीलदार विनय प्रकाश ठाकुर के द्वारा किया गया, इस अवसर पर मुख्य रूप से जनपद पंचायत उपाध्यक्ष भीमराव वालके व सरपंच उषाताई कुमरे मौजूद रही। निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में नागपुर केयर हॉस्पिटल से आए विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ द्वारा कैंप में पहुंचने वाले मरीजों की जांच की व उन्हें उचित इलाज हेतु परामर्श दिया गया। शिविर के दौरान ब्लड शुगर, हृदय रोग, हड्डी रोग, स्त्री रोग व अन्य बीमारियों की जांच की गई। सुबह 10 बजे प्रारंभ हुआ स्वास्थ्य शिविर दोपहर 3 बजे तक चला, इस दौरान लगभग 168 मरीजो ने अपने स्वास्थ्य की जांच शिविर में पहुंचकर की। केयर हॉस्पिटल नागपुर के चिकित्सकों स्टाफ और अन्य टेक्नीशियन कैंप के दौरान भरपूर सेवा भाव का परिचय दिया और ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले मरीज को जांच के उपरांत उचित परामर्श और उपचार हेतु सलाह दी गई। शिविर के शुभारंभ के दौरान डॉक्टर प्रशांत महाले , डॉ शेखर तिजारे, रामदास राऊत , दिनेश घोरमाड़े, जनपद सदस्य मारूड़ राजेंद्र ठाकरे, पद्माकर पाबले,हरिभाऊ वानखड़े, गजानन राऊत, राजेश धुर्वे, विनोद ठाकरे, प्रल्हाद बेले, तुकाराम वानोडे, कंचन इशपुनियानी, सचिव मनोहर देशमुख, पटवारी पवन पवार के अलावा पानी बचाओ मुहिम तिगांव के सदस्य शासकीय संजय गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का स्टाफ और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Related posts

शांतिपूवर्क त्यौहारों को संपन्न कराने हेतु शांति समिति की बैठक संपन्न

Ravi Sahu

पांढुरना जिला कलेक्टर द्वारा धारा-144 लागू आदेश जारी

Ravi Sahu

कोटवारो ओर आगंनवाडी कार्यकर्ताओ को दिया गया प्रशिक्षण

Ravi Sahu

सडक सुरक्षा एवं सडक दुर्घटना कम करने जिला कलेक्टर सभाकक्ष में बैठक संपन्न

Ravi Sahu

नवप्रवेशित छात्राओं के लिए स्वागत समारोह का किया गया आयोजन

Ravi Sahu

यूनिवर्सल गर्ल्स कॉलेज पांढुरना में लगाया गया था मोटिवेशनल सेमिनार

Ravi Sahu

Leave a Comment