Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

थाना बिलकिसगंज पुलिस द्वारा नाबालिक अपहर्ता को 03 दिन में किया दस्तयाब

सुदर्शन टुडे संवाददाता दिनेश तिवारी सीहोर

03 दिवस में नाबालिक अपहर्ता को किया दस्तयाब । नाबालिक के मिलने पर परिजनो के चेहरे पर आई खुशी, माता पिता ने सीहोर पुलिस की कार्यशैली की सराहना कर किया आभार व्यक्त पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा गुम नाबालिक बालक एव बालिकाओ की पतारसी हेतु ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है। इसी के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी द्वारा नाबालिक बालक/बालिकाओ के दस्तयाबी एवं आरोपियों की धरपकड़ हेतु लगातार अनुविभागीय अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारियों/चौकी प्रभारियों को समय –समय पर दिशा निर्देश दिये जा रहे थे । इसी अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीहोर श्री विजय अंभोरे के मार्गदर्शन एव थाना प्रभारी बिलकिसगंज उनि अविनाश भोपले के नेतृत्व में बिलकिसगंज पुलिस टीम को द्वारा नाबालिग अपर्हता को माध्यम खोजने मे मिली बडी सफलता घटना क्रमः-दिनांक 19.02.24 को बनप सिंह निवासी ग्राम जामुन छापरी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गयी की दिनांक 17.02.24 को मेरी नाबालिग लड़की बिना बताये अपने मौसा के घर से कही चली गयी है जिसकी तलाश करने पर नही मिली कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। गुम नाबालिग को सकुश सुरक्षित दस्तयाब किया गया। गुमनाबालिका के मिलने पर परिजन के चेहरे पर खुशी आई । पुलिस ने नाबालिग को दस्तायाब कर विधिबत परिजनो को सुपुर्द किया गया। अपहर्ता गुम बालिका के मिलने पर परिजनो सहित क्षेत्रवासियो ने बिलकिसगंज पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा। सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी उप निरीक्षक अविनाश भोपले, उनि का. महेश सिंह धुर्वे, सउनि का. शिवप्रसाद सिमोलिया, प्र.आर. 389 अनोखीलाल, आर. 100 आनंद, आर. 708 फैजल, म.आर. 460 रिंकी हालदर, म.आर. 706 पूजा सिंह का विशेष योगदान रहा। बिलकिसगंज टीम को पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा नगद पुरूस्‍कार देने की घोषणा की गई।

Related posts

लोकेशन पिपरई में रामलीला मैदान बालाजी मंदिर पर रखी गई चुनरी यात्रा को लेकर मीटिंग

Ravi Sahu

कब मिलेगी नगर को जाम से मुक्ति

Ravi Sahu

सरपंच पति और पुत्र की दबंगई’’उप सरपंच और सचिव ने कलेक्टर से लेकर एसपी और थाने में दर्ज कराई शिकायत’

Ravi Sahu

सतना विधानसभा में 10 राउंड में कांग्रेस और भाजपा में कड़ी टक्कर…

Ravi Sahu

शाहगंज पुलिस को मिली फिर बड़ी सफलता

Ravi Sahu

पुरानी कृषि उपच मण्डी से विहिप और बजरंग दल ने निकाला शौर्य पथ संचलन,पुलिस व प्रशासन की रही कड़ी सुरक्षा

Ravi Sahu

Leave a Comment