Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

भील समाज में सुधार हेतु मृत्यु भोज में पुरानी परंपरा को खत्म करने का संदेश दिया

संजय देपाले

बाग /*राणा पुंजा भील जनकल्याण संगठन के उदियापुर के अध्यक्ष कालुसिंह भंवर के द्वारा भील समाज मे सुधार लाने के मृत्युभोज के कार्यक्रम मे बदलाव किया गया!विगत दिनो मे उनके परिवार कि सबसे बुजुर्ग माताश्री नानकी बाई की मृत्यु ९० बरस की आयु मे हो गई थी!जिनका मृत्युभोज का कार्यक्रम होने वाला है इसी दिशा मे भील समाज मे सुधार लाने के लिए उदियापुर के भील समाज के राणा पुंजा भील जनकल्याण संगठन के द्वारा अहम् फैसले लिये गये!आदिवासी समाज मे विशेषतौर पर भील समाज मे बलिप्रथा का पारंपरिक रीति-रिवाज है जिसमे अनुमानित ९० बकरे सगा संबंधित द्वारा पुरखों के रीति-रिवाज के अनुसार बकरा बलि के साथ मदिरापान किया जाता है!जिसे परिवार के मुखिया सदस्य के साथ-साथ सगा संबंधित को आर्थिक बोझ झेलना पड़ता है!इस रूढी प्रथा मे थोड़ा सुधार लाते हुए!अनुमानित ९० बकरो की जगह दो-तीन बकरों की बलि तथा मदिरापान पर पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया!जिसकी परिवार के मुखिया और सगा संबधित पर आर्थिक बोझ नही पड़े!इस अवसर पर शामिल चन्द्रपालसिंह उर्फ चन्दु रिसावला,कुडूजेता अध्यक्ष भुवानसिंह वसुनिया,बायसिंग बघेल,शेरसिंह बामनिया,बायसिंग भूरिया,वेस्ता भंवर,कलमसिग मण्डलोई,मालू भाबर, रोहित बामनिया,शिवशंकर भंवर,जसवंत अनारे इत्यादि!*

Related posts

आष्टा पुलिस को मिली बड़ी सफलता

Ravi Sahu

कुंभराज में पानी की निकासी को लेकर विवाद, गली में गंदगी से परेशान लोग

Ravi Sahu

जिला मुख्यालय में दूषित पानी परोस रहा नगर परिषद ?

Ravi Sahu

ईसागढ़ मैं छात्रावास दिवस के अवसर पर रंगोली राष्ट्रीय गीत एवं कहानी कविता का आयोजन

Ravi Sahu

गोंडवाना युवा क्रांतिकारी कोयतोड़ गोंडवाना महासभा मंडला के जाने-माने युवा नेतृत्व विधानसभा चुनाव 2023 में निर्दलीय प्रत्याशी रहे सुरेन्द्र सिंह सिरश्याम अब बड़ा ऐलान अगर गोंडवाना से न भी मिले सीट तो लड़ेंगे लोकसभा क्षेत्र क्रं. 14 से चुनाव

Ravi Sahu

आगंनवाड़ी केंद्रो पर किया गया पोषण प्रदर्षनी का आयोजन, दी गई योजनाओं की जानकारी।

Ravi Sahu

Leave a Comment