Sudarshan Today
डिंडोरीमध्य प्रदेश

जिला मुख्यालय में दूषित पानी परोस रहा नगर परिषद ?

सुदर्शन टुडे भास्कर पाण्डेय

एम.पी.हेड..

 

डिंडोरी जिले में विगत दिनों डायरिया से 3 मौते और आधे दर्जन की गंभीर स्थिति बताई जा रहे और स्थिति अब भी काबू में नहीं है आलम यह है कि डायरिया से मृत हुए लोगो में दूषित पानी के सेवन से बतलाई जा रही है। जिला मुख्यालय में दूषित पानी की सप्लाई देखा जाए तो इन दिनों डिंडोरी जिला मुख्यालय में भी नगर परिषद जिलामुख्यालय में दूषित जल परोस रही है जिससे अब लोगो में भी बीमारी का खतरा बना हुआ है आलम यह है की ना जाने कब जमाने से जिला मुख्यालय स्थित बनाई गई पानी कि टंकी की सफाई भी नहीं की जाती है विभागीय सूत्रों की माने तो नगर परिषद द्वारा प्रदाय किए जा रहे पानी का परीक्षण भी नही कराया गया है,काफी दिनों आए नगर पंचायत के पास फिटकिरी नही थी जबकि बारिश शुरू हो गयी थी विगत 15 दिन पहले ही फिटकिरी आयी है उससे पहले नर्मदा जी से सीधे ही पानी नगर वासियो को परोसा जा रहा था,नगर की जनता तो भोली है कितना भी अन्याय हो जाये कभी आवाज नही उठाएगी मगर यही पानी प्रशानिक जिम्मेदारो,और जनप्रतिनिधियों को पास भी आ रहा था ,उन्होंने ने भी कभी आवाज नही उठाई। इन दिनों तो पानी आ नही रहा है या भी तो नगर के लोगो के स्वस्थ की चिंता किये बगैर इस कदर फिटकिरी ओर ब्लीचिंग पाउडर मिला आता है कि गले से नही उतरता। मगर जिले वासियों को ही दुसित जल परोसा जा है जिससे अब बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है।

Related posts

राजनेता के लिए जनसेवा सर्वोपरि

Ravi Sahu

नमो नमो मोर्चा भारत की तहसील रैपुरा जिला पन्ना की परिचय बैठक हुई सम्पन

rameshwarlakshne

पूर्व सांसद स्व सुखलाल कुशवाह की 60वीं जयंती मनाई कुशवाहा समाज ने

Ravi Sahu

जनजाति कल्याण केंद्र में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन आज 

Ravi Sahu

समाचार पत्र में प्रकाशित न्यूज व फोटो के विषय में उच्च स्तरीय सधन जॉच प्रथम दृष्टया धारा 354, 354(क) भादवि का अपराध घटित करना पाया गया है। जांच दल द्वारा स्पष्ट किया गया।

Ravi Sahu

श्रद्धा गुप्ता बिट्टू का सीए के लिए चयन हुआ।

Ravi Sahu

Leave a Comment