Sudarshan Today
कटनी

सिलौडी एवं क्षेत्र में जगह जगह आन बान शान से लहराया तिरंगा

राजेंद्र खरे कटनी

सिलौडी- राष्ट्र का 76वा स्वत्रंता दिवस सिलौडी समेत पूरे क्षेत्र भर में हर्ष उल्लास और उत्साह से मनाया गया। यह वर्ष अमृत महोत्सव के रूप में मनाया गया। पिछले दो वर्षो के बाद इस वर्ष कोविड़- 19 कोरोना के कम एवं काबू में होने के कारण संस्कृति कार्यक्रम आयोजित किए गए।

ग्राम पंचायत सिलौडी में सरपंच पंचों संतोष कुमार, उपसरपंच राहुल राय मिंटू ने ध्वजारोहण किया इस अवसर पर सचिव ब्रजमोहन गिरी गोस्वामी, रवि अवस्थी, पंच श्याम दत्त राय, पंच राजेश राय, नितिन राय, पूर्व उपसरपंच गण बालमुकुंद चौबे, प्रहलाद सेन, रमेश राय, रामफल हल्दकार, परमानंद हल्दकार, मुकेश राय , पंच पुनीत सेन पंच वीरू गोंटिया समेत सभी पंच एवं गण मान्य नागरिकों की उपस्थिति रही । जय स्तंभ पर सेवानिवृत्त शिक्षक 91 वर्षीय वरिष्ठ बीरबल राय ने ध्वजारोहण किया, वरिष्ठ रजनीकांत राय, सतेंद्र राय, पूर्व सैनिक कमलेश राय आदि जन की उपस्थिति रही।

प्राथमिक कृषि सहकारी समिति सिलौडी में प्रभारी पुरषोत्तम बर्मन द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर सेल्समैन विकेश साहू, राम भजन हल्दकार, संदीप राय एवं समस्त स्टाफ की उपस्थिति रही।

प्राथमिक विद्यालय तिलमन में शिक्षक सनत राय द्वारा ध्वजारोहण किया गया। स्वास्थ केन्द्र सिलौडी में डॉ चंद्रकांता धुर्वे द्वारा झंडा वंदन किया गया। इस अवसर पर सुषमा पांडे, अंकुर राय अमित अहिरवार, जगदीश उद्दें, आरती झारिया, अंजलि पिल्ले आदि जन की उपस्थिति रही।

पुलिस चौकी सिलौडी में चौकी प्रभारी हरवचन सिंह ने झंडा बंदन किया इस अवसर पर अजय सिंह, मंगल विश्वकर्मा आदि जन की उपस्थिति रही। कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में उर्मिला कुलस्ते द्वारा ध्वजारोहण किया गया। मिशन पब्लिक स्कूल में रामनरेश हल्दकार कमलेश हल्दकार द्वारा झंडावंदन किया गया। हाई सेकेंडरी कन्या शाला सिलौडी (बड़े स्कूल) में सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य आयोजन किया गया जंहा पर कार्यक्रम के मुख्य अथिति जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय, कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे रजनीकांत राय, कार्यक्रम के वरिष्ठ अथिति गण उपसरपंच राहुल राय, सरपंच पंचों संतोष कुमार, जनपद सदस्य माधुरी रवि अवस्थी, सेवानिवृत शिक्षक जयनारायण राय, भाजयुमो जिला सह मीडिया प्रभारी अमित राय, शिक्षक संतोष बर्मन, कन्या शाला प्रभारी प्राचार्य विशाल वरकड़े द्वारा सहयोग कर ध्वजारोहण किया गया। छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई इसके पश्चात सभी अथिति द्वारा उपस्थित जनों को संभोधित किया गया। उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला सह मीडिया प्रभारी अमित राय ने कहा कि हमें इस माटी, देश एवं इस सिलौडी ग्राम के नागरिक होने पर गर्व है जिस ग्राम के 27 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने आजादी दिलाने के लिए अपनी महत्पूर्ण भूमिका निभाई थी। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक तुलसी नामदेव एवं भवानी शर्मा द्वारा किया गया एवं आभार प्रभारी प्राचार्य विशाल वरकड़े द्वारा किया गया। इस बीच नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों के साथ साथ बड़ी संख्या में गण मान्य नागरिक, शिक्षक शिक्षकाय, छात्र छात्राओं एवं बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही।

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिलौड़ी में प्रभारी प्राचार्य राम भाऊ पटेल द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसी तरह उप तहसील सिलौडी प्रांगण में भी ध्वजारोहण किया गया।

Related posts

बड़वारा विधायक ने गांधी चौपाल लगाकर सुनी जन समस्याएं

Ravi Sahu

नम्र फाइनेंस मार्कसीट रखकर नहीं करती वापस, कर रही युवाओं की ज़िंदगी बर्बाद, जान गवाने की युवा कर रहे कोशिश

Ravi Sahu

सड़क सुरक्षा व नशा मुक्ति अभियान के तहत साप्ताहिक बाजार में लोगों को किया जागरूक

Ravi Sahu

उज्जैन में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम का मां जालपा मंदिर में किया गया सीधा प्रसारण विधायक,महापौर, कलेक्टर, नगर निगम आयुक्त सहित जनप्रतिनिधि, श्रद्धालु हुए शामिल

Ravi Sahu

प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास उमाकांत उमराव ने बहोरीबंद जनपद की ग्राम पंचायतों का किया निरीक्षण. अधिकारीयों को दी नसीहत।

Ravi Sahu

जिला बदर का आरोपी भेजा गया जिले की सीमा से बाहर

asmitakushwaha

Leave a Comment