Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

दो सौ सत्तावन करोड़ की टेम नदी जल प्रदाय योजना से लटेरी क्षेत्रके 183 गाँवों में परिवारों को मिलेगा पीने का पानी – उमाकांत शर्मा

सिरोंज लटेरी क्षेत्र की पंचायतों में लाइव प्रसारण के माध्यम से विधायक उमाकान्त शर्मा ने दी करीब तीन सौ करोड़ से अधिक के विकास कार्यो की सौगातें

सिरोंज। टेम नल जल जल परियोजना से अब आनंदपुर कस्बे सहित लटेरी क्षेत्र के 183 गाँवों में रहने वाले परिवारों को शुद्ध पानी घर घर मिल सकेगा। करीब दो सौ सत्तावन करोड़ की इस घर घर टोंटी से जल पहुँचाने की महत्वपूर्ण योजना का विधायक उमाकांत शर्मा ने ग्राम झुकर जोगी ग्राम पंचायत से भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने लटेरी तहसील की 61 एवं सिरोंज तहसील की 54 पंचायतों से लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से सीधे जुड़कर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए तीन सौ करोड़ से अधिक के विकास एवं निर्माण कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण की सौगात दी इसके पूर्व विधायक उमाकान्त शर्मा ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों, भाजपा नेताओं तथा आम जनता के साथ ग्राम झुकर जोगी में सामूहिक रूप से जबलपुर से लाइव प्रसारण के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के संबोधन को सुना इसके उपरांत सिरोंज लटेरी की पंचायतों से सीधे जुड़ते हुए विधायक शर्मा ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत देश के स्वाभिमान ओर सम्मान की रक्षा करते हुए जनकल्याण के काम प्रमुखता से कर रहे हैं आज उन्होंने बारह हजार करोड़ के विभिन्न विकास कार्यो की सौगात मध्यप्रदेश को दी है। में भी आज इस मंच के माध्यम से तीन सौ करोड़ से अधिक के विकास कार्यो की सौगातों को क्षेत्र की जनता के और पूर्व मंत्री स्व.लक्ष्मीकांत शर्मा के चरणों में आपके सेवक के रूप में समर्पित कर रहा हूँ। वह सदैव कहते थे कि सिरोंज लटेरी विधानसभा क्षेत्र मेरा मंदिर है ओर यहाँ रहने वाली जनता मेंरी भगवान है उन्होंने अपनी इस विधानसभा को एक आदर्श विधानसभा बनाने का काम सदैव किया आज वह जहाँ भी होंगे वही से हम सब कार्यकर्ताओं को उनकी लाडली जान से प्यारी जनता के लिए विकास रूपी मंदिर के शिखर कलश को पूरा होते देख आशीर्वाद अवश्य दे रहे होंगे। उन्होंने कांग्रेस के नेताओ को चैलेंज करते हुए कहा कि इतनी बड़ी राशि के विकास कार्य कभी सिरोंज लटेरी के लिए कांग्रेस के नेताओं और पूर्व विधायक गोवर्धन उपाध्याय ने किए हो तो बताए आज भी लक्ष्मीकांत- उमाकांत शर्मा ओर भाजपा सरकार के विकास का पलड़ा भारी रहेगा। उन्होंने माता बहिनों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी माता बहिनों को हेंडपम्प कुओं से पानी लाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है अब टेम नदी से शुरू होने वाली नल जल परियोजना से आपके घर घर मे टोंटी वाले नल से पानी आएगा। पूर्व में लक्ष्मीकांत शर्मा ने भी आरी ताजपुरा के भडेर नदी से पानी लाकर लटेरीवासियों की प्यास बुझाने का काम किया था। भाजपा के जनप्रतिनिधि होने के नाते हम जो कहते है वह करके दिखाते है इस दौरान उन्होंने सिरोंज एवं लटेरी की पंचायतों में करोड़ो की राशि के विकास कार्यो की सौगात देते हुए मध्यप्रदेश में पुनः कमल के फूल की भाजपा सरकार बनाने के लिए आशीर्वाद भी माँगा। इस दौरान प्रमुख रूप से जनपद अध्यक्ष सीमा कलावत, नगरपालिका अध्यक्ष शैलेश भंडारी,वरिष्ठ भाजपा नेता सुमेर सिंह बघेल,लक्ष्मण सिंह बघेल,भारत सिंह राजपूत, मंडल महामंत्री रामगुलाम राजौरिया,महेंद्र सिंह राजपूत,सुमेर सिंह यादव,संजय भंडारी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे। उनारसीकला में स्वास्थ्य केंद्र के भवन के साथ सड़के सामुदायिक भवन की सौगातें कार्यक्रम के दौरान विधायक शर्मा ने अपनी निधि के अलावा राज्य शासन की विभिन्न मदो से पंचायतों में स्वीकृत सामुदायिक भवन,सीसी सड़क,ग्रेवल सड़क,चेक डेम, विद्यालयों में शौचालय निर्माण,मंदिर की बाउंड्रीबाल बाल,आंगनवाड़ी भवन,प्राथमिक शाला भवन,यात्री प्रतिक्षालय,पशु पेयजल निर्माण,कूप मरम्मत कार्य,चबूतरा निर्माण,अम्बेडकर भवन,खेत तालाब निर्माण,कब्रिस्तान में टीन शेड निर्माण,गौशाला निर्माण,तालाब का जीर्णोद्धार सहित विभिन्न योजनाओं के निर्माण कार्य शामिल है।

Related posts

जिला स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह में प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरस्कृत

Ravi Sahu

डिंडोरी जिले के आईटी सोशल के पदाधिकारी प्रशिक्षण में हुए सम्मिलित

Ravi Sahu

अवैध शराब के खिलाफ कैंट पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Ravi Sahu

महिला सरपंच के पुत्र की दबंगई सरपंच को दस्तावेज में हस्ताक्षर कराना बुलाना मंहगा पड़ा सहायक सचिव को घसीट-घसीट कर मारा सिर में आई भारी चोट

Ravi Sahu

*मध्यप्रदेश के समस्त जिलों में 21 अगस्त 2022 को जिला स्तरीय बैठक का आयोजन संपन्न करें- भरत पटेल

Ravi Sahu

जावरा नगर विकास की दौड़ में निरंतर आगे : विधायक डॉ. पांडेय

Ravi Sahu

Leave a Comment