Sudarshan Today
मध्य प्रदेशरतलाम

जावरा नगर विकास की दौड़ में निरंतर आगे : विधायक डॉ. पांडेय

 

 

 

 

सुदर्शन टुडे ,जिला ब्यूरोचीफ नवीन बैरागी

 

रतलाम, केंद्र शासन व प्रदेश शासन ने आमजन के हितों के लिए संवेदनशीलता के साथ विभिन्न योजनाएं बनाई है। जावरा में स्वास्थ्य, शिक्षा, सिंचाई व ग्रामीण विकास के साथ नगरीय क्षेत्रों के लिए अभूतपूर्व सौगाते मिली है। जावरा नगर अन्य शहरों की तरह विकास की दौड़ में निरंतर आगे बढ़ रहा है।
उक्त विचार विधायक डॉ. राजेन्द्र पांडेय ने गरीब कल्याण सम्मेलन के तहत जावरा नगर के लगभग 9 करोड़ रु से अधिक के विकास कार्यो के लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। कार्यक्रम में श्री पवन सोनी, सांसद प्रतिनिधि श्री प्रदीप चौधरी, श्री अशोक सेठिया, एसडीएम श्री हिमांशु प्रजापति, सीएमओ श्रीमती दुर्गा बामनिया, पीआईयू कार्यपालन यंत्री श्री जे.के. मीणा, पॉलिटेक्निक कालेज प्राचार्य श्री जी.बी. बामनकर आदि मंचासीन थे।
विधायक डॉ पांडेय ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जावरा के लिए सदैव सहृदयता दिखाई। बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं हेतु महिला चिकित्सालय का निर्माण किया जा रहा है, उसी चिकित्सालय के साथ बच्चों का चिकित्सालय का भी निर्माण किया जा रहा है। जावरा को हाल ही में दो आईटीआई के लिए स्वीकृति मिली। इसके अलावा नगर की पुरानी नदी को प्रदूषण से मुक्त करने की कार्ययोजना की स्वीकृति एक बड़ी सौगात है। एसडीएम श्री प्रजापति ने स्वागत उद्बोधन देते हुए नगर पालिका द्वारा विभिन्न स्वीकृत कार्यो की जानकारी दी।
अतिथियों ने साढ़े 5 करोड़ रु की लागत से नगर पालिका के विभिन्न कार्यो का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया। जिसमे स्विमिंग पूल व इक़बालगंज मेला मैदान के मांगलिक भवन का लोकार्पण, पुरानी धानमंडी के सौंदर्यीकरण कार्य, भीमाखेड़ी फाटक से अजमेरी गेट तक फोरलेन सड़क कार्य, महात्मा गांधी विद्यालय के रिनोवेशन कार्य, ट्रेचिंग ग्राउंड का विकास कार्य, जबरन कालोनी में सीसी रोड,नया मालीपुरा श्मशान घाट में पेवर ब्लाक व सीमेंट कांक्रीट सड़क,इंदिरा कालोनी में शांतिवन में शेड निर्माण,वार्ड 20 में मस्जिद से रपट रोड तक आरसीसी नाला निर्माण, पुरानी धानमंडी में आरसीसी पाईप नाली व रेन वाटर हार्वेस्टिंग कार्य का भूमिपूजन किया गया।
कार्यक्रम में पॉलिटेक्निक कालेज जावरा में साढ़े 3 करोड़ रु की लागत से अतिरिक्त कक्ष, लेबोरेट्री, सेमिनार हाल सहित विभिन्न कार्यो का भी शिलान्यास विधायक डॉ पांडेय व अतिथियों ने किया। इस दौरान कालेज के प्राचार्य श्री जी बी बामनकर, पीआईयू के कार्यपालन यंत्री श्री जे.के. मीणा भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का शिमला से वर्चुअल उद्बोधन देखा व सुना गया तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का उद्बोधन भी वर्चुअल देखा व सुना गया। विधायक डॉ. पांडेय, एसडीएम श्री प्रजापति तथा अन्य जनप्रतिनिधियों ने नवनिर्मित तरण ताल का फीता काटकर लोकार्पण किया। तरण ताल जावरा नगर के युवाओ के लिए बड़ी सौगात है
कार्यक्रम में श्रीमती सुमन मेहता, श्री घनश्याम सोलंकी, विद्या कांठेड़, श्री राजू खराड़ी, श्री सोनू यादव, श्री नंदकिशोर महावर, श्री अभय कोठारी, पूनम पटवा, उषा श्रोत्रिय, सन्तोष शर्मा, मंजू पांचाल, श्री अजय सिंह भाटी, श्री तेजुब हुसैन, श्री चंद्रप्रकाश सोलंकी, श्री गणेश धाकड़, श्री राजेश धाकड़, श्री विश्वास शर्मा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related posts

डिंडोरी जिले में आज अल्ट्राटेक सीमेंट द्वारा शिल्पकार संगम 10 का आयोजन किया गया

Ravi Sahu

अन्तर्राष्ट्रीय “स्वेच्छिक सेना दिवस पर किया श्रमदान

Ravi Sahu

थाना ईसागढ़ पुलिस ने किया किराना व्यापारी के साथ हुई 3:30 लाख रूपों की चोरी का खुलासा

Ravi Sahu

किसानों का रास्ता रोका

Ravi Sahu

राजपुर में मनाया धूमधाम से भगोरिया मतदाताओं को जागरूक करने हेतु नगर परिषद ने मतदाता जागरूकता के लगाए बैनर पुलिस बल रहा तैनात

Ravi Sahu

6 साल से लगातार जा रही है बोल बम कावड़ कावड़िया

asmitakushwaha

Leave a Comment