Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

किसानों का रास्ता रोका

आर्यन शेख़ अय्यूब ज़िला ब्यूरो

बुरहानपुर जिले में संचालित टेक्समो पाइप फैक्ट्री संचालक पर किसानों ने लगाया आम रास्ता रोकने का आरोप, जांच के लिए राजस्व अमले के साथ पहुंचे तहसीलदार आरएल पगारे मंगलवार को करेंगे सीमांकन रास्ता नहीं मिला तो किसानों को उपज ले जाने के लिए होगी परेशानी, किसान बोले पीढ़ियों से है आम रास्ता।

 

वॉइस ओवर 01:- बुरहानपुर जिले के ग्राम मोहम्मदपुरा स्थित टेक्मो पाईप फैक्ट्री संचालक द्वारा किसानों का आम रास्ता रोक दिया गया है यह आरोप किसानों ने लगाए है, किसानों का कहना हैं कि कई पीढ़ियों से यंहा इनके खेत है जो सालों से खेती करते आ रहे है और इस आम रास्ते से ही किसानों का आनाजाना है जो कि एक मात्र रास्ता है इस पर टेक्मो फैक्ट्री संचालक ने गेट लगाकर रास्ता रोक दिया है वही अतिक्रमण कर नाले को भी छोटा कर दिया है साथ ही आम रास्ते की जमीन पर कब्जा कर बाउंड्रीवाल की दीवार बनाने का कार्य भी प्रारम्भ कर दिया है, जिससे आक्रोशित किसानों ने मौके पर पहुचकर जमकर आंदोलन किया और इस अवैध निर्माण को रुकवाने के लिए तहसीलदार और पंचायत सचिव को मौके पर बुलाकर काम रुकवा दिया, वही जब पंचायत सचिव से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि पंचायत में आवेदन दिया है लेकिन अभी कोई अनुमति नही दी गई है, वही जब टेक्मो फैक्ट्री मालिक और मैनेजर से चर्चा करनी चाही तो किसी ने भी कैमरे केसामने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। साथ ही तहसीलदार रामलाल पगारे ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच कर नपती की जाएगी नपती के पश्चात ही आगे की कार्यवाही को जाएगी। अभी निर्माण कार्य रुकवा दिया गया है।

Related posts

सतवास उपचुनाव में चला पूर्व मंत्री जोशी का जादू

Ravi Sahu

त्वरित रिस्पॉन्स से व्यवस्थाएं सुनिश्चित हुई और हताहतों को निकाला गया अब तक 12 शव निकाले

Ravi Sahu

पेयजल समस्या को लेकर दिया ज्ञापन

Ravi Sahu

परसवाड़ा विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी को पछाड़ कांग्रेस प्रत्याशी ने मारी बाज़ी, इतने वोटो से है आगे…….

Ravi Sahu

एकात्म अभियान के तहत योग ध्यान शिविर का आयोजन

Ravi Sahu

*भ्रमण भी करें और व्हाट्सऐप गु्रप के माध्यम से निगरानी भी* *कलेक्टर श्री कुमार ने गुगलमीट के जरिएँ की समीक्षा*

Ravi Sahu

Leave a Comment