Sudarshan Today
मध्य प्रदेशरतलाम

((विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरूकता रैली आयोजित ))

सुदर्शन टुडे, जिला ब्यूरोचीफ नवीन बैरागी

रतलाम, विश्‍व तम्‍बाकू निषेध दिवस के अवसर पर जिला चिकित्‍सालय रतलाम से तम्‍बाकू के दुष्‍प्रभाव के संबंध में जागरूकता हेतु रैली का आयोजन किया गया। रैली को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अरूण श्रीवास्‍तव, उप संचालक सामाजिक न्‍याय विभाग श्रीमती संध्‍या शर्मा, जिला समन्‍वयक जनअभियान परिषद श्री रत्‍नेश विजयवर्गीय, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. कृपालसिंह राठौड, आईएमए जिला शाखा अध्‍यक्ष एवं सर्जन डॉ. बी.एल. तापडिया, म.प्र. वालेर्न्‍टी हेल्‍थ एसोसिएशन प्रतिनिधि श्रीमती मीना जैन, श्री अशोक मेहता, श्री दुर्गाशंकर खींची, श्री दीक्षित, सैलाना नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अभय ओहरी, श्री अशोक अग्रवाल, श्री आशीष चौरसिया, श्रीमती सरला वर्मा, श्री सचिन वर्मा आदि ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली जिला चिकित्सालय से प्रारंभ होकर नाहरपुरा होते हुए लाकेन्‍द्र टॉकीज होकर पुन: जिला चिकित्‍सालय पर समाप्‍त हुई। रैली में सैलाना नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों ने जिन्‍दगी चुनों- तम्‍बाकू नहीं, सिगरेट, बीडी और सिगार कैंसर के तीन यार, सिगरेट, तम्‍बाकू और बीडी ये तो है कैंसर की सीढी आदि की तख्तियां ले रखी थी। रैली के दौरान तम्‍बाकू छोडने के संबंध में संकल्‍प लिया गया। रैली में सैलाना नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ उत्‍कृष्‍ट विद्यालय एवं निजी स्‍कूलों के शिक्षक एवं शहरी आशा कार्यकर्ता सहित लगभग 300 प्रतिभागी उपस्थित रहे।
सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि तम्‍बाकू उत्‍पादों के प्रयोग से मानव स्‍वास्‍थ्य के साथ साथ पर्यावरण को भी खतरा पैदा हो रहा है। सिगरेट, बीडी एवं तम्‍बाकू उत्‍पादों के प्रयोग से ह्रदय रोग, विभिन्‍न प्रकार के कैंसर रोग, नपुंसकता, मानसिक बीमारियां, नेत्र रोग, गुर्दा रोग, दंत रोग, आंतों में सूजन का रोग, जैसे अनेक रोग हो जाते है। अत: तम्‍बाकू उत्‍पादों का उपयोग बिल्‍कुल न‍हीं करना चाहिए । तम्‍बाकू छोडने के लिए अपने आसपास तम्‍बाकू पदार्थों को हटा दें। तम्‍बाकू छोडने के लिए टोल फ्री नंबर 1800112356 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
म.प्र. वालेर्न्‍टी हेल्‍थ एसोसिएशन प्रतिनिधि एवं प्रतिभा स्‍वयंसेवी संस्‍था प्रतिनिधि श्रीमती मीना जैन ने बताया कि जागरूकता रथ द्वारा लोगों को तम्‍बाकू उत्‍पादों का प्रयोग छोडने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

Related posts

रीडिंग कैंपेन के तहत चलित पुस्तकालय रथ पंहुचा जामरिया, बंधारा फल्या पलसूद,विद्यार्थियों के साथ पालको ने भी लाइब्रेरी की पुस्तके पढ़ी

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना युवाओं के लिए एक नई क्रांति -राम सोनी

Ravi Sahu

लेनदेन करके ट्रैक्टर को छोड़ा या फिर कार्यवाही करके किया जप्तसबसे बड़ा सवाल वन परिक्षेत्र करकी का मामला

Ravi Sahu

सात वर्षों से फरार स्थाई वारंटी को पुलिस ने पकड़ कर न्यायालय में प्रस्तुत किया

Ravi Sahu

बच्चों को न्याय दिलाने के पवित्र उद्देश्य के लिए बालको से जुड़े कानूनों को अच्छे से समझे व बच्चों के प्रति संवेदनशील बनें – मुख्य न्यायाधीश रेणुका कंचन

Ravi Sahu

मृतक गाय को देरी से उठाए जाने के कारण आसपास के आवारा कुत्ते ने नोचा

Ravi Sahu

Leave a Comment