Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

पंचायत मंत्री ने बमोरी क्षेत्र में किया एक अरब रुपये से अधिक विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण

 सुदर्शन टुडे बमोरी /गुना

योगेंद्र शर्मा गुना जिला ब्यूरो

गुना 05 अक्‍टूबर 2023

प्रदेश सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया गुरुवार को अपनी गृह विधानसभा के भ्रमण पर रहे। जहां उन्होंने एक अरब रुपये से अधिक की लागत से होने वाले विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। मंत्री श्री सिसोदिया सबसे पहले ग्राम पंचायत कोंतर पहुँचे। जहां 2.20 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 132/33 केवी विद्युत उपकेंद्र का भूमिपूजन एवं 12.85 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण किया। बमौरी में आजीविका भवन में कार्यक्रम में शामिल होकर पर्यावरण सखी योजना के अन्तर्गत स्वसहायता समूह की महिलाओं को स्कूटी वितरित कार्यक्रम में शामिल हुए एवं 55 लाख रुपये की लागत से बने दाल मिल इकाई, मसाला इकाई एवं सिलाई सेंटर का लोकार्पण किया। मंत्री श्री सिसोदिया द्वारा ग्राम मोरखेड़ी में 2.48 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 132/33 केवी क्षमता वाले विद्युत उपकेंद्र का शिलान्यास किया। फ़तेहगढ़ में बहुप्रतीक्षित पंहेटी सिंचाई परियोजना का भूमि पूजन की जिसकी प्रारंभिक लागत 91 करोड़ रुपये आएगी। यहाँ उन्होंने 45 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सीएम राइज स्कूल का भूमिपूजन किया। इस प्रकार कुल एक अरब 40 करोड़ रुपये से अधिक होने वाले विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण पंचायत मंत्री श्री सिसोदिया द्वारा किया गया। योजना में लाभान्वित होने वाले ग्राम पन्हेटी, निवेरी, निबेरा, कांसल, भाऊपुरा, फ़तेहगढ़, भिंडरा, उमरधा, जागेश्वरी, भगवानपुरा, मामला, झिरी, बावड़ीखेड़ा एवं डिंधोली आदि ग्रामों के कृषकगण होंगे।फ़तेहगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बिट्ठलदास मीना,जनपद अध्यक्ष गायत्री भील, रामनाथ पराँठ, मंडल अध्यक्ष रिंकु धाकड़, वीरेंद्र सिंह डोंगरखेड़ी, उपसंचालक राजेश गोयल, अधीक्षण यंत्री जल संसाधन वीसी कोरी, कार्यपालन यंत्री एसके जैन, धर्मेंद्र प्रसाद ओझा प्राचार्य सीएम राइज स्कूल आदि उपस्थित थे।

 

Related posts

फर्जी सिम के जरिए साइबर ठग कर सकते हैं आपका बैंक अकाउंट खाली बचने के लिए इन बातों को अभी जान ले:-आदर्श सिंह परिहार

asmitakushwaha

भोपाल में पेड़ों को बचाने कर्मचारी नेता की पहल:कलेक्टर, ननि कमिश्नर और मानव अधिकार आयोग को लिखा पत्र, कार्रवाई की मांग

Ravi Sahu

नकली ठेकेदार बन 27 कुंटल सरिए व्यापारी से लूट के फरार आरोपी में 2 पूर्व में ओर अभी एक खंडवा से पकड़ाया

Ravi Sahu

नगर पालिका अध्यक्ष भूल गए हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी

Ravi Sahu

टाइपिंग के अवैध अभिलेख प्रस्तुति के आधार पर सालों से लाभ ले रहा लेखापाल

Ravi Sahu

विधायक पहुंचे मनकवाडा मोनियों का किया सम्मान, बच्चों ने उठाया मेले का लुत्फ।

Ravi Sahu

Leave a Comment