Sudarshan Today
मध्य प्रदेशराजपुर

राजपुर में 5 वी 8 वी मूल्यांकन एवं साक्षरता परीक्षा के लिए दिया शिक्षको को प्रशिक्षण

सुदर्शन टुडे राहुल गुप्ता की रिपोर्ट

राजपुर-: राजपुर के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में आज राजपुर बीइओ ओमप्रकाश अग्रवाल सर की उपस्थिति में बीआरसी राजेश गुप्ता सर ने आज राजपुर विकासखंड के शिक्षको को 5 वी व 8वी मूल्यांकन एवं नव भारत साक्षरता परीक्षा को लेकर हुई स्कूलों के शिक्षको का प्रशिक्षण दिया है वही उन्होंने बताया कि बच्चों को अब 8वी में पदोन्नत नही करना है अब बच्चो की गुणवत्तापूर्ण कॉपी की जांच रहेगी वही कॉपी व प्रश्न पत्र टू इन वन रहेगी। वही 5वी की 25 तारीख को हिंदी का पेपर तो वही 8वी का प्रथम पेपर विज्ञान का होगा । पेपर जब परीक्षा केंद्र पर पहुँचे तो मानवीय त्रुटि को ध्यान में रखे व किसी भी प्रकार की गलती नही हो इसका विशेष ध्यान रखे व परीक्षा केंद्राध्यक्ष से जानकारी लेकर धैर्य पूर्वक कार्य करें। वही परीक्षा केंद्र पर मोबाइल बच्चों व शिक्षको व अन्य सभी का पूर्णरूप प्रतिबंध रहेगा। वही बच्चों की उपस्थिति शत प्रतिशत हो बच्चें परीक्षा देने में छूटे नही इसका विशेष ध्यान रखा जाए। अगर बच्चें कम पाए जाते है तो स्कूल प्राचार्य सहित शिक्षक व अथिति शिक्षको के वेतन काटने की कार्यवाही नियमानुसार की जाएगी। साथ ही 19 मार्च को नव भारत के तहत होने वाली परीक्षा के सम्बंध में भी जानकारी दी गयी। बेठक में जनशिक्षक व शिक्षक सहित सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related posts

फिर सुलगने लगे घर घर मिट्टी के चूल्हे गैस के दाम बढ़ने से मजबूर है चूल्हा फूकने को

Ravi Sahu

एडवोकेट अंजुला सरावगी बजाज मध्यप्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ जिला शाखा कटनी की विधि सलाहकार नियुक्त

Ravi Sahu

विधायक निवास पहुंच कर व्यापारियो ने स्वर्गीय मझले भैया को किए श्रद्वा सुमन अर्पित

Ravi Sahu

31 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच और 02 नवंबर को होगी नाम वापसी

Ravi Sahu

योगीराज में गौशाला में गोवंश के शवों की दुर्दशा

Ravi Sahu

ग्राम पंचायत उपला के पुजारा फलिया में बनाया जल संग्रहण बोरी बंधान

Ravi Sahu

Leave a Comment