Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

जजों ने जेल में किया नवीन बैरक का निरीक्षण

बन्दियों की जानी समस्या

संवादाता आनंद राठौर

बड़वाह
तहसील विधिक सेवा समिति बड़वाह की अध्यक्ष एवं प्रथम अपर जिला न्यायाधीश डॉ श्रीमती शुभ्रा सिंह एवं द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश हर्ष भदौरिया, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 सुधीर निगवाल, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग – 2 पूजा भदौरिया द्वारा उपजेल बड़वाह में बंदियों के बीच उपस्थित होकर बन्दियों के लिए बनाई गई नवीन बैरक का अवलोकन किया, बन्दियों से उनकी कानून संबंधी समस्याओं को लेकर चर्चा की। जेल में इस समय लगभग 150 है, जिसमें 16 बंदी ऐसे हैं जो सजायाफ्ता है, जबकि 134 बंदी ऐसे हैं जिनके मामलों का निराकरण होना अभी बाकी है। बंदियों द्वारा उपस्थित न्यायाधीशगण को अपने मामलों को लेकर अधिवक्ता, विधिक सहायता अथवा गवाहों से संबंधित जो समस्याएं थी वह अवगत कराई गई, जिस संबंध में न्यायाधीशगण द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं तत्समय उपस्थित जेलर श्याम वर्मा को बंदियों की समस्याओं के संबंध में आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। न्यायाधीश श्रीमती डाँ. शुभ्रा सिंह द्वारा जेलर साहब को यह भी निर्देश दिए गए कि बंदियों के लिए जेल में कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखा जाए। सभी न्यायाधीश द्वारा आइसोलेट बन्दियो के स्वास्थ्य की जानकारी ली। बन्दियो को मिलने वाले दोनों समय के भोजन एवं नाश्ते में मिलने वाली सामग्री की जानकारी न्यायाधीशगण द्वारा ली गयी। प्ली बारगेनिंग के बारे में बताया गया कि किस तरह वह समझौता कर लंबित चल रहे प्रकरण को समाप्त कर सकते हैं। सब जेल बड़वाह पर बने नवीन बैरक का न्यायाधिशगण ने निरीक्षण किया। नवीन बैरक को जल्द से जल्द चालू करने के निर्देश दिए गए। विधिक साक्षरता शिविर में बंदियो द्वारा शासकीय अधिवक्ता मांगे जाने पर पैरालिगल वालंटियर कु दीपमाला शर्मा से संपर्क करने के लिए कह गया। शिविर में समस्त जेल स्टाफ व नाजिर प्रदीप पाराशर जी उपस्थित रहे।

Related posts

मानव सेवा संस्था ने मानाया होली उत्सव कार्यक्रम

Ravi Sahu

*ग्राम पंचकवासा में शिक्षक रमेशचंद्र हारोड़ का ढ़ोल-धमाकों के साथ विदाई समारोह किया गया

Ravi Sahu

मुरवास पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर ही हत्या के चार आरोपी को किया गिरफ्तार

Ravi Sahu

आगामी 29 नवंबर को मनाया जाएगा सीहोर नगर पालिका का गौरव दिवस, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान होगे शामिल

Ravi Sahu

दशहरा उत्सव समिति करकी के तत्वाधान में विशाल रावण दाहन का आयोजन

Ravi Sahu

राजपुर ब्लॉक में पहल जन सहयोग विकास संस्था के द्वारा गवर्नमेंट ऑफिशियल की मीटिंग का आयोजन किया गया किया गया!

Ravi Sahu

Leave a Comment