Sudarshan Today
मध्य प्रदेशमुरैना

नगर की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए एसडीएम ने व्यापारी एवं गणमान्य नागरिकों की बैठक

 

सबलगढ़/नगर में दिनोंदिन यातायात के हालात बिगड़ते जा रहे हैं इस संबंध में करीब 2 वर्ष से लगातार नगर के लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही हैं अभी हाल ही में नवागत एसडीएम मेघा तिवारी द्वारा इस संदर्भ में शहर के लोगों से सुझाव आमंत्रित किए गए थे इस संबंध में प्रभार लेने के दिन से प्रयासरत हैं कि नगर की यातायात व्यवस्था में कैसे सुधार लाया जा सके आज जनपद पंचायत के सभागार में उन्होंने तहसीलदार कल्पना शर्मा एसडीओपी गुरबचन सिंह टी आई जितेंद्र गुर्जर नायब तहसीलदार रजनी बघेल नगर पालिका अध्यक्ष सोनेराम धाकड़ नगर मंडल अध्यक्ष भाजपा अवधेश गोयल शहर के पत्रकार व्यापारी संगठन की पदाधिकारियों से मीटिंग कर कि शहर की हालत में कैसे सुधार लाया जा सके इस संबंध में उन्होंने सभी के विचार जाने और कहा कि लगातार पांच दिन मुनादी करके जिन लोगों ने अपने-अपने दुकानों के सामने अतिक्रमण कर रखा है एवं हाथ ठेले लगा रखी है उन्हें हटाने के लिए मुनादी कराई जाएगी इसके बाद प्रशासन जनप्रतिनिधियों के साथ नगर की सड़कों पर उतरेगा और अतिक्रमण को चिन्हित किया जाएगा इस बाबत उन पर जुर्माना भी लगाया जाएगा सभी ने कहा कि नगर की मंडी पांच में लगने वाली सब्जी मंडी को अन्यत्र स्थापित किया जाए जो चार पहिया वाहन सड़क पर खड़े होते हैं पार्किंग के रूप में उन्होंने शहर की सड़कों को घेर रखा है उन्हें मुख्य सड़क से हटाकर बी टी आई के पास जगह दी जाए जिससे आवागमन में परेशानी ना आए हाथ ठेले फल एवम अपने ओटो टमटम को सड़क से दूर खड़ा करें जिससे आवागमन बाधित ना हो तिवारी ने व्यापारियों से अपील की कि वह अपनी दुकानों के सामने चार पहिया वाहन हाथ ठेले खड़े ना होने दें यह कोई जबरदस्ती करता है तो उसकी शिकायत पुलिस को करें एसडीओपी गुरबचन सिंह ने सभी व्यापारियों से आग्रह किया कि वह अपनी अपनी दुकानों में कैमरे लगवाए हर घटना रिकॉर्ड हो सके और पुलिस को भी सहयोग मिल सके पुलिस बल काफी संख्या में कम है लेकिन आम आदमी अब व्यापारी से अपेक्षाएं के कैमरा लगाकर पुलिस को सूचित कर होने वाली घटनाओं पर अंकुश लगा सके नगर पालिका अध्यक्ष सोनम धाकड़ ने कहा कि नगर की जनता को सहयोग करना चाहिए नगरपालिका की अभी माली हालत खराब है फिर भी व्यवस्था बनाने की कोशिश की जा रही है नगर में जहां-जहां भी लोगों दिक्कत आ रही है वो मुझे सूचित करें और नगर में चारपैया ठेले वाहन रोड से सड़क से दूर खड़ी करें नालियों के ऊपर दुकान ना लगाएं नगर पालिका के दरोगा एवं अन्य कर्मचारी की ड्यूटी भी इस बार लगाई जाएगी कि ध्यान दें कहीं अतिक्रमण होता पाया जाता तो कार्यवाही होगी और कोई हाथ ठेला या कोई रेडी वाला सड़क पर दुकान लगा कर तो नहीं बैठा है भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अवधेश गोयल ने कहा कि सब्जी मंडी को पुरानी कृषि उपज मंडी की जगह खाली पड़ी भूमि पर शिफ्ट किया जाए सरस्वती शिशु मंदिर के सामने उस में शिफ्ट किया जाए इससे वाहन आसानी निकल सके और जो मवेशी सड़कों पर सब्जी फेंकने से इकट्ठी होती है वह इकट्ठे नहीं हुआ करेगी पत्रकार जितेन्द्र उपाध्याय ने भी एसडीएम महोदय को कहा कि जो बसें बस स्टैंड से धीरे-धीरे निकलती है उन्हें हिदायत दी जाए उनसे स्पष्ट कहे कि आप सड़क पर गाड़ी नहीं रोकोगे खार नाले से लेकर कन्या शाला तक सड़क के बीच में पीडब्ल्यूडी से बेरिकेड्स मंगवाकर अस्थाई डिवाइडर जाए जिससे दोनों तरफ का ट्रैफिक सुचारू रूप से चल सके श्रीराम सोनी ने कहा कि सब्जी मंडी बस स्टैंड के सामने है वह सड़कों पर लगती है जिससे आवारा मवेशी वहां पर स्वच्छंद विचरण करती है कई बार वह महिलाओं बच्चों घायल कर चुकी है इसलिए उन सब्जी मंडी की दुकानों को अंदर शिफ्ट किया जाए किराना व्यवसाई संघ के अध्यक्ष कपीश गर्ग ने कहा कि व्यापारियों से अनुरोध करेंगे कि वह अपनी दुकानों के आगे सामान ना लगाएं जिससे मंडी संतर नंबर 1,2,3 में जाम ना लगे एसडीएम ने सभी व्यापारियों से अपील की है कि जो समान के ट्रक बाहर से आते हैं उनके सामान सुबह 9:00 बजे तक या रात्रि के 8:00 बजे के बाद उतारा जाए जिससे उन ट्रकों से आवागमन बाधित ना हो इस मौके पर राजस्व विभाग से आलोक उपाध्याय नगरपालिका से महेंद्र गर्ग एसआई रिंकू डागौर जनपद पंचायत के लेखापाल रमेश यादव स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष विष्णु सोनी कैलाश मित्तल आदि उपस्थित रहे।

Related posts

विधायक कन्नौजे ने किये लाडली बहना योजना के स्वीकृति पत्र वितरण

Ravi Sahu

पीलीभीत सूचना विभाग 13 सितम्बर 2023/परिवहन विभाग द्वारा जनपद के विभिन्न मार्गो पर संचालित हो रही डग्गामार वाहनों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है

Ravi Sahu

कान की मशीन पाकर वृद्ध फूल सिंह के चेहरे पर आई मुस्कान

Ravi Sahu

कृषि, पशुपालन, मत्‍स्‍य एवं उद्यानिकी विभाग की समीक्षा बैठक का किया गया आयोजन

Ravi Sahu

सभी मतदान केन्द्रों में शत-प्रतिशत मतदान का रखें लक्ष्य – कमिश्नर

Ravi Sahu

बरसात के मौसम में बारिश से कई समस्या तो कई खुशी प्रशासन ने कहा जहाँ समस्या उसकी व्यवस्था के दिये निर्देश

Ravi Sahu

Leave a Comment