Sudarshan Today
धारमध्य प्रदेश

*काछीबड़ौदा की वृहत्ताकार प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित में अंश पूंजी के नाम पर लू

*सुदर्शन टुडे संवाददाता बी.एल.सूर्यवंशी काछीबड़ौदा*

 

 

 

काछीबड़ौदा(धार) मध्यप्रदेश के धार जिले की बदनावर तहसील के अंतर्गत ग्राम काछीबड़ौदा में संचालित वृहत्ताकार प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित कार्यालय में किसान ऋण पर 10 प्रतिशत अंश पूंजी के नाम पर किसानों से रुपये लूटे जा रहे हैं। इस संस्था में करीब 30 से 35 गांवो के किसानों के खाते सुचारू रूप से संचालित हैं। साथ ही किसानों ने यह भी बताया कि यहां पर नियमित रूप से प्रबंधक की नियुक्ति शासन-प्रशासन द्वारा की गई है। परंतु हम बेबस किसानों ने प्रबंधक का चेहरा आज तक नहीं देखा है। प्राइवेट लोगों के द्वारा ही संस्था का संचालन किया जा रहा है। वो भी इसलिए कि किसान ऋण में राशि बढ़ाकर लेना व खाद के परमिट पर्याप्त ले लेना ये सब कुछ ग्राम के रसूख़दारों व छुट्टन भईया नेताओ की मिलीभगत से आज तक गरीब परिवार वाला एवं छोटा काश्तकारों को ऐसे ही मारा जा रहा है। जब सुदर्शन टुडे समाचार पत्र के संवाददाता ने संस्था में पदस्थ प्रबंधक की जानकारी चाही गई तो संस्था को संचालित कर रहे प्रायवेट व्यक्तियो ने जानकारी तक नहीं दी। इस संस्था के कुछ खातेदार किसानों ने बताया कि इस संस्था में आज तक कोई मीटिंग या बैठक नहीं की गई हैं। 15 अगस्त व 26 जनवरी के दिन ही भीड़-भड़क्का दिखाई देता है। ग्राम व क्षेत्र के किसानों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि संस्था में शासन की नियुक्ति वाले जवाबदार अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति की मांग की है।

Related posts

मुलायम के निधन पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने जताया शोक

Ravi Sahu

निष्पक्ष और शांति के साथ मतदान को लेकर पुलिस बल के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला

Ravi Sahu

सबसे बड़े मोतियाबिंद शिविर में निर्धन व्यक्ति का आंखों का ऑपरेशन हुआ

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीथमपुर में हज़ार करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का किया लोकार्पण और भूमिपूजन

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तामोट में किया 1070 करोड़ की टेक्सटाईल नवीन निवेश परियोजना का किया अनावरण,स्थानीय युवाओं को रोजगार देने वाले उद्योगों को सरकार सुविधाएं देगी-

Ravi Sahu

शहर की यातायात व्यवस्था होगी दुरुस्त, सोमवार से नपा और एसबीआई के पास नहीं लगेंगे ठेले।

Ravi Sahu

Leave a Comment