Sudarshan Today
khargonमध्य प्रदेश

शहर की यातायात व्यवस्था होगी दुरुस्त, सोमवार से नपा और एसबीआई के पास नहीं लगेंगे ठेले।

 

सुदर्शन टुडे के लिए खरगोन से शाहिद खान की रिपोर्ट

 

खरगोन की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम और पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीरसिंह यादव ने अपने-अपने अमले के साथ शहर का भ्रमण किया। दोनों उच्च अधिकारियों के इस विजिट के बाद नगर पालिका खरगोन द्वारा एसबीआई के सामने और नपा की दीवार से लगने वाले ठेलों को अन्यत्र शिफ्ट करने की व्यवस्था की जा रही है। नगर पालिका सीएमओ प्रियंका पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को इन स्थानों पर लगने वाले ठेले सब्जी मंडी में शिफ्ट किये जाएंगे। एसबीआई बैंक के सामने और नगर पालिका की दीवार से लगने वाले ठेले चिन्हांकित किये गए हैं। इसमंे करीब 55 से 60 ठेले हैं जिन्हें निर्धारित सब्जी मंडी में शिफ्ट किया जाएगा। इससे पहले एसडीएम द्वारा मीटिंग की जाएगी इसके बाद रूपरेखा बनाकर शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया जाना है। कलेक्टर श्री कुमार और एसपी श्री यादव ने सब्जी मंडी के अलावा शहर का भ्रमण करते हुए महात्मा गांधी मार्ग, पोस्ट ऑफिस, सराफा, किला गेट, राधावल्लभ, जवाहरमार्ग, बावड़ी, औरंगपुरा से होकर दामखेड़ा तक का अवलोकन किया। भ्रमण के दौरान अपर कलेक्टर श्री जेएस बघेल, एएसपी श्री मनीष खत्री, एसडीएम श्री मिलिंद ढोके उपस्थित रहे।

Related posts

135 रैंक लाने पर कृष्णा पाल को साल व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया

Ravi Sahu

मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता मूल्यांकन पर कार्यक्रम का आयोजन 

Ravi Sahu

खरगोन जिले के झिरनिया ब्लॉक मुख्यालय में लोक सेवा केंद्र में नेट की प्रॉब्लम होने से कई ग्रामीण परेशान

asmitakushwaha

भोपाल के तालाब में कश्ती चलाने वाली खेलों इंडिया में चलाएगी कैनो बोट

Ravi Sahu

महिला बाल विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री शाह तथा कलेक्टर ने बाल हितग्राहियों के घर जाकर किया संवाद अपर मुख्य सचिव ने आंगनवाड़ी केन्द्रों का भी किया निरीक्षण

asmitakushwaha

जैन धर्म के महाकुंभ का आयोजन होगा 16 फरवरी से 24 तक

sapnarajput

Leave a Comment