Sudarshan Today
khargon

खरगोन जिले के झिरनिया ब्लॉक मुख्यालय में लोक सेवा केंद्र में नेट की प्रॉब्लम होने से कई ग्रामीण परेशान

सुदर्शन टुडे न्यूज़ ब्यूरो चीफ खरगोन लालू जामलकर की रिपोर्ट

खरगोन जिले के झिरनिया मुख्यालय पर लोक सेवा केंद्र में नेट की प्रॉब्लम के चलते हुए कई ग्रामीण जाति आय निवासी प्रमाण पत्र को ऑनलाइन कराने के लिए आए दिन लोक सेवा केंद्र झिरनिया के चक्कर लगा रहे हैं एवं 40 से 50 किलोमीटर दूरी से लोग आए दिन लोक सेवा केंद्र में आते हैं और दिन भर बैठ कर वापस जाते हैं लोक सेवा केंद्र में जो वर्कर कार्यरत हैं उनसे बात की गई तो बताया गया कि 4 से 5 दिन,से नेट बंद है जिससे काफी परेशानियां झिरनिया,तहसील के लोग परेशान हो रहे हैं, झिरनिया के आसपास के ग्रामीण अनिल कुमार निर्मल कुमार संदीप कुमार साहू दीपक कुमार लक्ष्मण मोरे आदि लोगों द्वारा बताया गया कि दिनभर लोकसेवा में सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक नेट शुरू होने का इंतजार ग्रामीण द्वारा करते हैं फिर शाम को अपने घर वापस लौट जाते हैं इस संबंध में जांच कर तत्काल झिरनिया मुख्यालय पर लोक सेवा केंद्र में सुविधा देने की क्षेत्रीय लोगों ने मांग की है

Related posts

ग्रामीणों को बताया मतदान का महत्व निकाली जागरूकता रैली

asmitakushwaha

आज से फल और सब्जी की दुकाने व ठेले नियत स्थान पर शिफ्ट होंगे।

asmitakushwaha

खरगोन जिले के झिरन्या ब्लॉक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मंडल करानिया में कार्यक्रम संपन्न

Ravi Sahu

खण्डवा,सांसद का भव्य स्वागत किया गया भाजपा कार्य कर्ता द्वारा

Ravi Sahu

खरगोन जिले में खरीफ फसलों में सुरक्षित छिड़काव की जागरूकता के लिए रथ रवाना

asmitakushwaha

खरगोन जिले के झिरनिया ब्लॉक के चैनपुर में 1से 8,तक स्कूल में एक टीचर के भरोसे स्कूल

asmitakushwaha

Leave a Comment