Sudarshan Today
खंडवा

खंडवा जिले से विएत वू डाउ मार्शल आर्ट की 2, प्रथम रेफरी बने

लोकेन्द्र तिरोले /खंडवा

खंडवा जिले कोच मनीष भैसारे ने बताया की 17 जुलाई 2022 को भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय विएत व डाउ मार्शल आर्ट के रेफरी सेमिनार में खंडवा जिले के कोच सहित 2 सदस्यीय दल ने भागीदारी को । सेमिनार में विएत वू डाउ संघ, मध्य प्रदेश के सचिव श्री अमिताभ श्रीवास्तव द्वारा विएत वू डाउ मार्शल आर्ट के नियमों व रेफरी हेतु आवश्यक नियमों एवं कर्तव्यों की जानकारी दी एवं सभी ने प्रैक्टिकल तौर पर अभ्यास भी किया तत्पश्चात एक परीक्षा आयोजित की गई। जिसमे खंडवा जिले के

सभी सदस्य उत्तीर्ण हुए अंत में विएत वू डाठ संघ मध्य प्रदेश के अध्यक्ष श्री वी. पी. सिंह राणा व सचिव श्री अमिताभ श्रीवास्तव द्वारा सभी को सर्टिफिकेट वितरित किए गए रेफरी सेमिनार में खंडवा जिला विएत व डाठ संघ के कोच एम सचिव मनीष मनिष भैसारे ने भी भागीदारी की. एवं परीक्षा उत्तीर्ण की। खंडवा जिले से प्रथम रेफरी बनने वाले सदस्यों में निधि मनीष भैसारे माधव उपाध्याय इस अवसर सस्था अध्यक्ष श्री रक्तमित्र सेलू मनलोई जी छैगांव माखन कोच ओम मंडलोई सहित बधाई दी

Related posts

हम सब पर्यावरण संरक्षण हेतु संकल्प लें हम सब मिलकर कुछ नया करेंगे कुछ बड़ा करेंगे प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री संजीव एस कालगांवकर

asmitakushwaha

कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को फ्री में मिल रहे है। 10 से 15 किलो मूंग

asmitakushwaha

गायत्री परिवार द्वारा स्कालर्स डेन हायर सेकेंडरी स्कूल में 108 बच्चो का विद्यारम्भ संस्कार किया गया

asmitakushwaha

विकास के लिए अबकी पर आम आदमी पार्टी ने शिक्षित युवा नमेश बारे शांति नगर निवासी को अवसर देकर वार्ड के रुके कार्यो को करवाने का संकल्प लिया है।

asmitakushwaha

स्टेडिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न

asmitakushwaha

शहनाज के पेट का सफलतापूर्वक ऑपरेशन हुआ

asmitakushwaha

Leave a Comment