Sudarshan Today
मध्य प्रदेशसीहोर

ईश्वर की इच्छा सर्वपरि, भगदड़ में हुए घायल भक्तों के स्वास्थ्य लाभ की कामना- मनीष गुप्ता

 

सुदर्शन टुडे संवाददाता दिनेश तिवारी सीहोर

 

सीहोर। कुबेश्वर धाम में विगत् दिनों हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर मनीष गुप्ता आरके जरी ने कहा कि तेज बारिश एवं आंधी तुफान के कारण हाल ही में कुबेरेश्वर धाम में रसोई पंडाल गिरने से मची अफरा-तफरी एवं भगदड़ के कारण कुछ भक्तगण घायल हो गये और एक वृद्ध महिला की मृत्यु हो गई, ईश्वर उनको अपने श्रीचरणों में स्थान दें एंव घायल भक्तगण शिघ्र स्वस्थ हों यही कामना है। मनीष गुप्ता ने आगे कहा कि पुख्ता इंतजाम होने के बावजूद भी तेज बारिश एवं आंधी तुफान के कारण हुई घटना एक इत्फाक है, ईश्वर की इच्छा सर्वपरि है। भक्तगण ऐसी घटनाओं को अन्यथा ना लें इस प्रकार की आपदाएं बड़े-बड़े तीर्थ स्थलों पर भी अचानक आती रहती हैं। समिति द्वारा भोजन प्रसादी की व्यवस्था के साथ-साथ ठहरने की व्यवस्था भी की गई थी लेकिन अचानक हवा एवं आंधी के रूप में प्रकोप आया और रसोई पंडाल धसक गया, कुबेश्वर महाराज की बहुत बड़ी कृपा रही कि घटना रात्रि के समय घटी और एक बड़ा हादसा टल गया। इस घटना से सर्वाधिक दुख पंडित प्रदीप मिश्रा को पहुंचा है वह तत्काल घायलों के बीच पहुंचे और घायलों की सेवा में जुट गए कथा स्थल हो या अस्पताल परिसर हो दोनों जगह पंडित प्रदीप मिश्रा ने एक-एक घायल से मिलकर दुख व्यक्त किया। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की हम सब कामना करते हैं।

Related posts

पत्रकार रानू लोधी ने किया जरूरतमंद महिला को रक्तदान

asmitakushwaha

पति-पत्नी के 24 विवादित जोड़े आपसी कलह भुलाकर साथ रहने को हुए राजी

Ravi Sahu

*सम्मेद शिखर जी को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने के विरोध में जैन समाज निकालेगा मौन जुलूस

Ravi Sahu

नोनिहालों की जान के सांथ खिलवाड़ जानवरों की तरह भरे स्कूल वाहन में छात्र छात्राएं

Ravi Sahu

हिंदू कैलेंडर के अनुसार हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को यह व्रत मनाया जाता हैं।

Ravi Sahu

*43 जिलों के 214 नगरीय निकाय में 20 जुलाई को मतगणना*

Ravi Sahu

Leave a Comment