Sudarshan Today
khargon

खरगोन पर्यटन विभाग की सबसे बड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता

सुदर्शन टुडे न्यूज़ ब्यूरो चीफ खरगोन लालू जामलकर, की रिपोर्ट

खरगोन 15 जुलाई 2022। मप्र टूरिज्म बोर्ड द्वारा प्रदेश के बच्चों में प्रतियोगिता के माध्यम से प्रदेश के समृद्धशाली इतिहास, परम्पराओ, ऐतिहासिक धरोहर, सांस्कृतिक रंगो, कला, प्राकृतिक समृद्धि, महापुरूषों, पर्यटन महत्व की संभावनाओं आदि से परिचित कराने तथा पर्यटन के माध्यम से सीखने की प्रक्रिया को विकसित करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष अनुसार आयोजित होने वाली पर्यटन क्विज प्रतियोगिता 24 अगस्त को आयोजित की जाएगी। उत्सवरूपी इस प्रतियोगिता में 9वीं से 12वीं कक्षा के सभी छात्र-छात्राएं अपने शासकीय/अशासकीय विद्यालयों के प्रतिनिधियों के रूप में इस वार्षिक प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता शैक्षणिक पाठ्यक्रम के आधार पर न होकर बच्चों के आसपास के परिवेश तथा प्रदेश की पर्यटन विषयवस्तु के अनुभव से संबंधित होती है।

 

प्रतियोगिता के समन्वयक श्री नीरज अमझरे ने बताया कि विजेता दल के बच्चों को पुरस्कार के रूप में मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा। प्रतियोगिता में पंजीयन के लिए जिले के समस्त विकासखण्डों पर स्थित उत्कृष्ट विद्यालयों में प्रविष्टियां 6 जुलाई से 05 अगस्त तक आमंत्रित की गई हैं। प्रतिभागियों की लिखित परीक्षा एवं ऑडियो विजुअल राउण्ड के माध्यम से चयन कर विजेता घोषित किए जायेंगे।

 

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दिव्यांक सिंह ने बताया कि कोविड महामारी के कारण विगत 02 वर्षाे से पर्यटन क्विज आयोजित नहीं हो पायी। वर्ष 2016 से आरंभ इस क्विज में विगत वर्ष प्रदेश के 25 हजार छात्रों ने सहभागिता की थी। वर्ष 2019 में जिले की 155 शालाओं के 460 छात्रों ने सहभागिता की थी। विगत वर्ष की विजेता टीम को पर्यटन विभाग द्वारा सॉंची स्तूप, सलकनपुर एवं भीम बेटका का भ्रमण कराया

Related posts

शासकीय हाई स्कूल शिवना का उन्नयन हायर सेकेंडरी में करने के लिएप्रभारी मंत्री कमल पटेल को झिरनिया,जनपद अध्यक्ष मनोज कुमार जायसवाल ने सौंपा ज्ञापन

Ravi Sahu

महेश्वर घाट पर हुआ स्थापना दिवस का सांध्य कार्यक्रम*

Ravi Sahu

ग्राम पंचायत नानकोडी में जाकिर खान नव निर्वाचित उप सरपंच विजय हुए

asmitakushwaha

खरगोन जिले में पुलिस विभाग ने ऊंटबेड़ा में गांजे के कारोबार को किया ध्वस्त

Ravi Sahu

इंडो गुजरात फर्टिलाइजर लिमिटेड कंपनी की जांच में सभी प्रोडक्ट सही पाए गए

asmitakushwaha

अल्पसंख्य मंत्रालय के खिलाफ आक्रोश

Ravi Sahu

Leave a Comment