Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

हिंदू कैलेंडर के अनुसार हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को यह व्रत मनाया जाता हैं।

 संवाददाता सुदर्शन टुडे अम्बिका अग्रवाल

इस दिन विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी आयु की कामना के साथ निर्जला व्रत रखती हैं और शाम के पूजा के बाद चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत तोड़ती हैं। करवा चौथ का व्रत कठिन व्रतों में से एक माना गया हैं। इस दिन महिलाएं सुबह से लेकर भुखी और प्यासी रहती हैं और शाम को चंद्रमा देखने के बाद अपने पति के हाथ से पानी पीकर ही व्रत तोड़ती हैं। करवा चौथ के दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं। हाथ में मेंहदी और पैर में रंग लगाती हैं, नई साड़ी पहनती हैं और अपने आप नई नवेली दुल्हन की तरह सजती हैं।पौराणिक काल से यह मान्यता चली आ रही हैं कि पतिव्रता सती सावित्री के पति सत्यवान को लेने जब यमराज धरती पर आए तो सत्यवान की पत्नी ने यमराज से अपने पति के प्राण वापस मांगने की प्रार्थना की। उसने यमराज से कहा कि उसके सुहाग को वापस लौटा दे, पर यमराज ने नहीं सुनी और उसके पति को ले जाने लगे सावित्री उसके पीछे-पीछे जाने लगी। जब यमराज ने देखा कि सावित्री पीछे नही हठ रही हैं, तो अंत में यमराज ने कहा कि मैं तुम्हारे पति को नहीं लौटा सकता पर तुम मुझसे दो बार मांग सकती हो, तो सावित्री ने पहली बार अपने सास और ससुर की आंख मांगी और दूसरी बार 101 पुत्र का यमराज ने दो वर दे दिए और उसके बाद जब सत्यवान ले जाने लगे तो सावित्री ने कहा जब पति ही नहीं होगा तो पुत्र कैसे होगा तब यमराज ने सत्यवान के प्राण वापस कर दिया और कहा कि आज के दिन जो विवाहित महिलाएं अपने पति के लंबे आयु कि व्रत रखेंगी उस दिन उसके पति के आयु में बढ़ती होगी। तब से महिलाएं इस दिन को करवा चौथ रूप से मनाती हैं और बड़े श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना करती हैं।उदयतिथि के अनुसार करवा चौथ का उपवास एक नवंबर बुधवार को रखा जाएगा। करवा चौथ के व्रत वाले दिन चंद्रोदय 8 बजकर 26 मिनट में होगा।

 

Related posts

तानाशाही भाजपा सरकार के खिलाफ विशाल धरना प्रदर्शन एवं कलेक्टर कार्यालय का घेराव किसानों के साथ पक्षपात क्यों कांग्रेस नेत्री-मेघा परमार

Ravi Sahu

भाई बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन त्योहार मनाया गया

Ravi Sahu

सिवनी : मोतीनाला के पास रेलवे रेक पॉइंट के समीप गेहूं से भरा ट्रक पलटा

Ravi Sahu

हनुमान मंदिर विवेक कॉलोनी में गीता के अध्याय में श्लोक क्रमांक 12 एवं 22 के स्तर का महत्व बताया

Ravi Sahu

नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग भोपाल के द्वारा प्रदान किए गए

Ravi Sahu

पुलिस के कर्तव्य- फरियादी के अधिकार-फोरेंसिक का चमत्कार

Ravi Sahu

Leave a Comment