Sudarshan Today
सिलवानी

11 वे दिन चोरो ने जैन मंदिर को बनाया पुनः निशाना।दान पेटी का ताला तोड़ कर ले उड़े नगद राशि।एडीशनल एसपी, एसडीओपी ने किया मौका ए बारदात का अवलोकन। 11 दिन में एक ही जैन मंदिर में चोरी कर चोर दे गए पुलिस को पुलिस को चुनौती।जानकारी देने वाले को एसपी ने किया 10 हजार की राशि देने की घोषणा ।

संवाददाता। सुदर्शन टुडे सिलवानी

चोरों को पकड़ने पर जैन समाज 21 हजार की राशि से करेगा सम्मान।

सिलवानी। सागर रोड स्थित दिगंबर जैन त्रिमूर्ति जिनालय में चोरो ने धावा बोला तथा दान पेटी का ताला तोड़कर नगद राशि ले उड़े। इसके 11 दिन पूर्व भी 4 जुलाई को चोरो ने दान पेटी का ताला तोड़ कर करीब एक लाख रुपए की राशि ले जाने में सफल हो गए थे । 11 दिन में एक ही मंदिर में दो चोरी की घटना होने से नगर में तरह तरह की चर्चाए चल रही है। जानकारी के अनुसार स्टेट हाईवे 15 सागर रोड़ पर स्थित दिगंबर जैन त्रिमूर्ति जिनालय से गुरुवार शुक्रवार की दरमियानी रात अज्ञात चोर पाईप के सहारे चढ़ कर जिनालय के ऊपरी हिस्से में लगी खिड़की को तोड़ कर अंदर घुसकर तथा वहां रखी दान पेटी का ताला तोड़ कर उसमें रखी नगद राशि ले जाने में सफल हो गए। घटना की जानकारी सुबह मंदिर पहुचें समाजजनो को लगने पर पुलिस को सूचना दी गई। चोरी होने की सूचना पर एसडीओपी राजेश तिवारी, टीआई माया सिंह मौके पर पहुंचे तथा मुआयना किया। इसके अतिरिक्त एडीशनल एसपी अमृत लाल मीणा ने भी घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया तथा शीध्र ही आरोपियो को पकड़े जाने का दावा किया। तथा स्थानीय पुलिस को भी टिप्स देकर चोरो को पकड़ने के निर्देश दिए । 11 दिन में दिगंबर जैन त्रिमूर्ति जिनालय में दो चोरी की बारदात होने से समाजजनो में आक्रोश देखा जा रहा है।एसपी ने की 10 हजार रुपए की घोषणा- दिगंबर जैन त्रिमूर्ति जिनालय में हुई चोरी की घटना के आरोपियों की गिरफ्तारी व जानकारी देने वाले को पुलिस अधिक्षक के द्वारा 10 हजार रुपए देने की घोषणा की गई है। इसके अतिरिक्त श्रीपार्ष्वनाथ दिगंबर जैन समाज के महामंत्री कौषल कुमार जैन ने बताया मंदिर में चोरी करने के आरोपियों को शीध्र ही पकड़ने पर जैन समाज केद्वारा 21 हजार रुपए की राशि से पुलिस का सम्मान किया जाएगा । टीआई माया सिंह ने बताया कि पुलिस लगातार गस्त कर रही है। रात्रि करीब 3 बजे गस्त के दौरान मंदिर की सुरक्षा की द्रष्टि से पुलिस के द्वारा मंदिर परिसर का भ्रमण भी किया गया था। पुलिस लगातार सक्रियता बरत रही है।एसडीओपी राजेश तिवारी ने बताया कि मंदिर में हुई चोरी की घटना की जानकारी के बाद घटना स्थल पर पहुंच कर बारीकी से निरीक्षण किया गया। तथा कुछ संदिग्ध लोगो को पकड़ कर पूंछताछ की जा रही हैं। उन्होने विष्वास जताया कि शीधग ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगें ।

 

Related posts

आर्यिका संघ के सानिध्य में निकाला गया श्रीजी का चल समारोह अनेको स्थानो पर श्रद्वालुओं ने उतारी श्रीजी की आरती।

Ravi Sahu

जूनिया पुल के चौका बीट के आरएफ 125 में मिला तेंदुए का शव वन विभाग ने पोस्टमार्टम के बाद किया दाह संस्कार

Ravi Sahu

मड़ई मेले में पहुँचे पूर्व विधायक  कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवेंद्र पटेल ने की डालो की पूजा अर्चना।

Ravi Sahu

खुशनुमा माहौल में मनाया ईद-मिलादुन्नबी का कार्यक्रम।

Ravi Sahu

सड़क किनारे नाली से ग्रामीण परेशान, 181 पर शिकायत करने पर सरपंच ने दी धमकी

Ravi Sahu

जनपद पंचायत के सभागार में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Ravi Sahu

Leave a Comment