Sudarshan Today
मध्य प्रदेशसिलवानी

आर्यिका संघ के सानिध्य में निकाला गया श्रीजी का चल समारोह अनेको स्थानो पर श्रद्वालुओं ने उतारी श्रीजी की आरती।

संवाददाता। सुदर्शन टुडे सिलवानी

सात्विक वस्त्रों में शामिल हुए समाजजन।

सिलवानी ।।आत्म कल्याण के पर्व पर्युषण पर्व की समाप्ति पर अखण्ड दिगंबर जैन समाज के द्वारा शुक्रवार को आर्यिका वैराग्यमति माताजी के ससंघ सानिध्य में श्रीजी का भव्य चल समारोह निकाला गया । चल समारोह में बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। दोपहर के समय बुधवारा बाजार से चल समारोह प्रारंभ हुआ। यहां पर समाजजन श्रीजी, आचार्य विद्यासागर महाराज, आर्यिका संघ का जयकारा लगाते हुए रहे थे। चल समारोह विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए त्रिमूर्ति चौबीसी दिगंबर जैन मंदिर पहुंचे। यहां पर बीरेंद्र कुमार नायक, विभोर नायक व परिजनो को श्रीजी की आरती करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ इसके अतिरिक्त समाजजनो के द्वारा भी श्रीजी की उतारी गई। इस मौके पर आर्यिका संघ का समाजजनो के द्वारा पाद प्रक्षालन भी किया गया। तत्पश्चात चल समारोह मुख्य मार्गो से होता हुआ पाण्डुक शिला पहुंचा। यहां पर भी अनुष्ठान पूर्ण किए जाकर चल समारोह विभिन्न मार्गो से होता हुआ प्रारंभिक स्थल पर पहुंच कर समाप्त हो गया। पार्श्वनाथ जिनालय में भगवान श्रीजी को झूले में झूलाया गया। चल समारोह में शामिल समाजजन चांदी जड़ित विमान मेें श्रीजी की मूर्ति को रखे हुए शामिल हुए। विमान में श्रद्वा पूर्वक विराजित की गई भगवान की मूर्ति का अनेको स्थानो पर समाजजनो के अतिरिक्त सामाजिक संगठनो, राजनैतिक दलो आदि के द्वारा बनाए गए मंच से चल समारोह पर पुष्प वर्षा कर आरती उतारीजाकर श्रीफल अर्पित किए गए। यहां पर महिलाए, बालिकाए मंगल भजनो का गायन कर रही थी चिलचिलाती धूप मे निकाले गए चल समारोह मे शामिल समाजजनो का उत्साह देखते ही बनता था। छोटे छोटे बालक, बालिकाए भी आकर्षक परिधान में जयकारा लगा रहे थे।इस मौके पर सात्विक परिधान पहने महिलाए, समाजजन व बालिकाए जैन भजनो का गायन कर रही थी। बहीं समाज के युवा साफा बांधे हुए आकर्षण का केंद्र बने हुए थे। कार्यक्रम की समाप्ति पर पार्ष्वनाथ दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष बजाज निर्मल कुमार जैन तथा महामंत्री श्रीपाल जैन ने चल समारोह में शामिल हुए समाजजन, पुलिस अधिकारियों आदि का आभार माना।

Related posts

शा.जे.पी.बी. कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दमोह में जागरूकता शिविर का आयोजन

Ravi Sahu

साहू समाज की जिला स्तरीय बैठक सफलता पूर्ण सम्पन्न, मुख्य अतिथि के रूप में रवि करण साहू जी की उपस्थिति खास थी

Ravi Sahu

अनुविभागीय अधिकारी गुना द्वारा जप्‍तशुदा वाहनों को राजसात कर नीलामी/ निष्‍पादन कार्यवाही की सूचना

Ravi Sahu

अनरजिस्टर्ड श्रीनगर काॅलोनी को लोन स्वीकृत न करने एवं पूर्व में स्वीकृत किये गए लोन की सर्च की जांच करने लीड बैंक अधिकारी को दिया आवेदन

Ravi Sahu

महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री जी जयंती पर दी गई नशा मुक्ति समाज की शपथ*

Ravi Sahu

40 वर्षीय चार बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ मिलकर खाया जहर, महिला की मौत 30 वर्षीय युवक उपचार व्रत चिकित्सालय में

Ravi Sahu

Leave a Comment