Sudarshan Today
DAMOH

कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत महापुराण का शुभारंभ 

जिला ब्यूरो राहुल गुप्ता दमोह

दमोह – जो लोग कलश यात्रा में चलते हैं सुख – समृद्धि उनका साथ कभी नहीं छोड़ती परमात्मा की विशेष कृपा पात्र हो जाते हैं  कलश यात्रा शुरू हुई जो शारदा माता मंदिर कोऑपरेटिव बैंक से पुरानी डियो ऑफिस कार्यालय कथा स्थल पहुंची जहां ठाकुर परिवार के द्वारा भागवत पुराण का पूजन अर्चन किया ,पूजन के बाद कलश की स्थापना हुई, कथा व्यास किशोरी वैष्णवी गर्ग जी* ने अपने प्रवचनों में उपस्थित श्रद्धालुओं को श्रीमद भागवत पुराण की जानकारी देते हुए कहा कि पुरुषोत्तम मास में श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करने से मानव जीवन में एक जन्म नही अपितु हमारे कई जन्मों के पापो का नाश होने के साथ ही हमारे शुभ कर्मों का उदय होता है । कथा श्रवण से जीवन जन्म और मरण के बंधन से मुक्त हो जाता है ।किशोरी जी ने कहा कि नारद जी ने भक्ति देवी के कष्ट की निर्बत्ती के लिए श्रीमद् भागवत कथा का सामूहिक अनुष्ठान किया था। जहा संतकुमारो ने श्रीमद् भागवत का प्रबचन करते हुए नारद के मन का संसय दूर किया।इसी कथा को धुंधकारी प्रेत ने अपने अग्रज से श्रवण किया और प्रेत योनि से मुक्ति पाकर विष्णु लोक को प्राप्त हुआ ।कथा व्यास ने कहा कि श्रीमद् भागवत श्रवण से जीव के सभी पाप कर्म मिट जाते हैं। अंत में सामूहिक आरती और प्रसाद वितरण किया गया । कथा श्रोता श्रीमती द्रोपती ठाकुर पुत्र महेंद्र प्रताप सिंह ठाकुर आशीष सिंह ठाकुर टंडन बगीचा दमोह ने सभी धर्म प्रेमी भक्त जनों से कथा श्रवण करने की अपील की है

Related posts

विशिष्ट उपलब्धियों के लिये दिये गए दमोह केउस्ताद सम्मान

Ravi Sahu

तालवन मे बलराम जी ने किया था धेनुकासुर का बध – आचार्य पंडित रवि शास्त्री महाराज

Ravi Sahu

आस्था का दंडवत 40 डिग्री तापमान में न धूप नं कंकड़ शरीर तौलिया लपेट दंड भरते श्रद्धालु पहुंचे मां बलखंडन के द्वार

Ravi Sahu

जंगल एरिया में निवास कर रहे वासियों के बीच केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटेल ने पहुंचकर परोसा समरसता भोज

Ravi Sahu

सेवानिवृत्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायता सहायिका का सम्मान समारोह संपन्न म.प्र. बुलंद आवाज नारी शक्ति आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ ने आयोजित किया कार्यक्रम

Ravi Sahu

आवली नवमी पर बीजाडोगरी के सिद्धधाम में युवाओं ने पहुंचकर लिया आशीर्वाद

Ravi Sahu

Leave a Comment