Sudarshan Today
DAMOH

विशिष्ट उपलब्धियों के लिये दिये गए दमोह केउस्ताद सम्मान

झूला झूलो राहुल गुप्ता दमोह

दमोह. नगर के ख्याति प्राप्त, विशिष्ट व्यक्तित्व के धनी  स्व० इकरार उस्ताद का आठवाँ स्मृति समारोह स्थानीय मानस भवन में आयोजित किया गया। जिसमें विविध कार्य क्षेत्रों से चयनित प्रतिभाओं को दमोह के उस्ताद सम्मान से नवाजा गया। हिन्दी साहित्य क्षेत्र में विशिष्ट सेवाओं के लिये वरिष्ठ साहित्यकार डॉ० चिले, क्रीड़ा क्षेत्र से वरिष्ठ खिलाड़ी दीपचंद यादव, शैक्षणिक क्षेत्र से डॉ० कुलदीप सेहमी प्राचार्य, शिक्षा व सामाजिक क्षेत्र से हाजी मुहम्मद इदरीस डायरेक्टर गंगा जमना हायर सेकण्डरी स्कूल एवं खेल व्यायाम के लिये वरिष्ठ उस्ताद मनोहर लाल चौरसिया जी को दमोह के उस्ताद सम्मान से सम्मानित किया गया। साथ ही दमोह के उस्ताद संभाग स्तरीय हाकी टूर्नामेंट की विजेता टीम जबलपुर एवं उप विजेता टीम दमोह के सभी खिलाडियों एवं कोच को स्पोर्टस यूनिफार्म व ट्राफी भेंट की गई और उर्दू विद्यालय के मेधावी छात्रों को भी प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह दिये गए।

कार्यक्रम की शुरुआत सलामत खान आर्केस्ट्रा ग्रुप के द्वारा प्रस्तुत नात शरीफ व देश प्रेम गीतों से की गई। तत्पश्चात इकरार उस्ताद की परपोती अलजिया ने उस्ताद के जीवन के अहम पहलुओं को प्रस्तुत किया जिसे सुन कर सभागार तालियों से गूँज उठा। पंडित विद्या सागर पाण्डे ने उस्ताद से जुड़ी यादों को भावुकता से सुनाया।  इसके बाद  सामाजिक समरसता के प्रतीक के रूप में आमंत्रित विप्र समाज से पंडित बी पी गर्ग, मुस्लिम समाज से हाजी अमजद डायमंड, सिख समाज से  अध्यक्ष सरदार बलवीर सिंह सलूजा एवं ईसाई समाज से एन के सेमुअल जी का समिति की ओर से विशेष सम्मान किया गया।

कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व वित्त मंत्री जयंत कुमार मलैया ने कार्यक्रम में सामाजिक समरसता की सराहना करते हुए सभी से कहा कि हम सभी मिलकर एकता की ऐसी मिसाल बनें कि सारी दुनिया इससे सबक हासिल करे। मलैया ने उनकी स्मृति में हाकी टूर्नामेंट को सच्ची श्रृद्धांजली कहा । उन्होंने कहा मेरे द्वारा एस्ट्रटर्फ हाकी ग्राउंड तैयार कराना आज सफल हो गया। मुख्य अतिथि विधायक अजय टंडन ने इकरार उस्ताद के जीवन को प्रेरणा दायक बताया। उन्हें उस्तादों का उस्ताद कहा। पंडित बी पी गर्ग ने सर्व धर्म सदभाव की महत्वता पर अपने विचार प्रस्तुत किये।

कार्यक्रम का सफल संचालन समिति सदस्य राजीव अयाची व डॉ नाजिर ने किया। आभार डी पी मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में समिति के अनवार उस्ताद, विवेक शेंडये, पंकज हर्ष, डॉ०आलोक सोनवलकर,  जिया उस्ताद, परवेज खान, ललित नायक, अजय मसीह , महमूद उस्ताद, मोहसिन खान, व शहर के गणमान्य नागरिकों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।

Related posts

सिंग्रामपुर देर रात्रि तक चला दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन भक्ति उत्साह के साथ हुआ विसर्जन

Ravi Sahu

शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ मतदान

Ravi Sahu

आगामी भर्त्ती पर विशेष आरक्षण दिया जावें – राकेश सिंह हजारी

Ravi Sahu

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा हिंदू नववर्ष पर

Ravi Sahu

श्रीकांत पटेल बने प्राथमिक माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ के बटियागढ़ ब्लॉक अध्यक संवाददाता रानू जावेद खान जवेरा दमोह प्राथमिक माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ दमोह की आज सभी पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया बैठक में संघ का विस्तार करते हुए जिला अध्यक्ष पवन खरे ने श्री श्रीकांत पटेल को विकास खंड बटियागढ़ का ब्लॉक अध्यक्ष मनोनीत किया, बैठक में उपस्थित प्राथमिक माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ के कार्यकारिणी अध्यक्ष कैलाश असाटी, कोषयाध्य मोहन ठाकुर, जिला प्रबक्ता पारस साहू , महामंत्री संजय गांगरा, संघ के बाह्य संरक्षक शैलेन्द्र सिंह पटवारी, अजय पटेल, जिलाउपाध्यक्ष पुष्पेंद्र राजपूत, जिला सचिब अजय रोहित , नरेंद्र नामदेव मयंक सोनी, रामरतन, भगत सिंह सभी उपस्थित पदाधिकारियों ने श्रीकांत पटेल को ब्लॉक अध्यक्ष बनने पर शुभकामनाएं बधाई

Ravi Sahu

आचार्य श्री विद्यासागर महाराज जी के उत्कृष्ट समाधि सल्लेखना ‌पर बृहद स्तरीय बिन्यांजलि सभा का आयोजन।।

Ravi Sahu

Leave a Comment