Sudarshan Today
DAMOH

जंगल एरिया में निवास कर रहे वासियों के बीच केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटेल ने पहुंचकर परोसा समरसता भोज

जिला ब्यूरो राहुल गुप्ता दमोह

दमोह- ग्राम झादा मानगढ़ जबेरा विधानसभा का सबसे दूरस्थ गांव है, यहां से जबलपुर जिले की सीमा भी लग जाती है और यह काफी पहाड़ी क्षेत्र पर बसा हुआ गांव है, इसके समीप झादा मानगढ़ है और देवतरा गांव है, यह गांव काफी ऊंचाई पर है। इस ग्राम में सतधरू बांध पर आधारित समूह जल प्रदाय योजना से लगभग 100 किलोमीटर दूर से इस गांव के लिए पानी आएगा. गांव में टंकी का काम लगभग पूर्णता की ओर है, पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है और संभावना है कि हम जून 2023 तक इस ग्राम में पानी हर घर में प्रदाय कर पायेंगे, यह सरकार का जल संकल्प है, उसको पूर्ण कर पायेंगे। यह बात आज जिले के दूरस्थ वनांचल ग्राम झादा में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जल शक्ति राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने समरसता भोज के दौरान कही. इस मौके पर केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटेल ने वरिष्ठजनों का शाल श्रीफल से सम्मान किया. उन्होंने गांव के महिला पुरूषों पर पुष्प वर्षा कर सम्मान किया. केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा झादा ऐसा गांव है जो मेरे नशा मुक्ति आंदोलन की स्मृति है। यहां पानी नहीं था, सड़क नहीं है, यहां बिजली का संकट है लेकिन आज दोनों-तीनों गांव की यह विसंगति है कि तीनों गांव अलग-अलग पंचायतों में है। यहां का जनजातीय समाज, जो भी हमारे कृषक हैं, वह सभी आज आनंद के साथ और माताओं बहनों के साथ भोज में शामिल हुए है। उनकी तीन समस्याएं थी उन तीनों का समाधान हुआ सड़क प्रधानमंत्री से अनुमोदन के बाद कटिंग होगी और अगली बरसात के पहले बन जाएगी. जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कहा झादा मानगढ़ में केंद्रीय राज्यमंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल जी का आगमन हुआ. यहां पर जो पानी की मुख्य समस्या थी उसके लिए टंकी बन रही है, जून तक पानी मिलने लगेगा और सड़क की समस्या को प्रधानमंत्री सड़क से जोड़कर सड़क पहुंचाने का काम किया जाएगा और प्रधानमंत्री आवास के माध्यम से गरीब आदिवासी भाइयों को आवास मिल रहे हैं.
केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटेल ने परोसा समरसता भोज
केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटेल ने समरता भोज के दौरान ग्रामीणजनों को स्वयं भोजन परोसा और भोजन वितरण व्यवस्था को स्वयं देखा। भोजन पश्चात उन्होंने स्वच्छता अभियान के तहत उसी स्थल पर प्लास्टिक के गिलास आदि को स्वयं एकत्रित कर नष्ट कराया. इस अवसर पर विधायक धर्मेन्द्र सिंह लोधी, पूर्व राज्यमंत्री दशरथ सिंह लोधी, सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र बजाज, रूपेश सेन, गोपाल पटेल, यशपाल सिंह, राजू कमल ठाकुर, दीवान चंद्रभान सिंह, नर्मदा प्रसाद राय, कमल सिंघई, सहायक निज सचिव राजकुमार सिंह, एसडीएम अविनाश रावत, एसडीओपी तेंदूखेड़ा देवीसिंह ठाकुर, रेंजर आश्रय उपाध्याय, सिग्रामपुर चौकी प्रभारी एसआर रिछारिया,सब इंस्पेक्टर सियाराम, सूबेदार अभिनव साहू, जबेरा तहसीलदार डॉ. विकास व्यास, जल निगम से महाप्रबंधक डीके जैन, डॉक्टर मनोज राज, अशोक मुकाती मौजूद रहे|

Related posts

जबेरा के स्मार्ट गांव पड़रिया थोवन पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म ये गांव मेरा प्रथम पुरस्कार से हुई सम्मानित।

Ravi Sahu

आम आदमी पार्टी जिला दमोह के पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील राय एवं पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा आज आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया

Ravi Sahu

द्वारिका के राजमहलो मे बड़ी धूमधाम से सम्पन्न हुआ था रूक्मिणी का विवाह-आचार्य पंडित रवि शास्त्री महाराज

Ravi Sahu

विकास यात्रा में जवेरा विधायक को मिल रहा जनसमर्थन

Ravi Sahu

जन्म से ही संतोषी स्वभाव के थे सुदामा जी कभी किसी से कुछ नहीं मांगा  – आचार्य पंडित रवि शास्त्री महाराज

Ravi Sahu

मोदी जी की राम-राम घर घर जाकर बोल रही है राधिका सिंह 

Ravi Sahu

Leave a Comment