Sudarshan Today
DAMOH

जबेरा के स्मार्ट गांव पड़रिया थोवन पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म ये गांव मेरा प्रथम पुरस्कार से हुई सम्मानित।

ब्लॉक संवाददाता रानू जावेद खान
जबेरा दमोह

महाराष्ट्र जलगांव में विगत दिनों दो दिवसीय देवगिरी फिल्म फेस्टिवल में दमोह जिले के जबेरा जनपद के स्मार्ट गांव पड़रिया थोवन पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म ये गांव मेरा ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का प्रथम पुरस्कार हासिल किया है। देवगिरी फिल्म फेस्टिवल में संपूर्ण महाराष्ट्र से लगभग 92 फिल्में स्क्रीनिंग के लिए चुनी गई थी। जिसमें ओम शिव शक्ति फिल्म इंटरनेशनल के बैनर तले बनी फिल्म में ग्राम पड़रिया थोवन के स्मार्ट गांव बनने तक के सफर पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म ये गांव मेरा मकर सक्रांति पर यूट्यूब पर भी रिलीज की गई थी। इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म में पडरिया थोवन के सामान्य गांव से स्मार्ट गांव बनने तक के गांव वासियों और गांव के युवा अनुज बाजपेई के अथक परिश्रम को कहानी के माध्यम से दिखाया गया है। जो रिलीज होते ही यह फिल्में लोगों में चर्चा का विषय बन गई थी और उसके बाद लगातार अलग-अलग फेस्टिवल में स्थान बनाकर फिल्म अवार्ड हासिल करती हुई देश दुनिया में अपना परचम लहराती जा रही है। फिल्म के निर्देशक हरीश पटेल ने बताया कि हमारी टीम ने इस फिल्म पर काम करते हुए इसे बहुत ही बारीकी से और पूरे तत्वों की जानकारी के साथ प्रस्तुत किया था। वही अवार्ड मिलने से उत्साहित गांव के युवा अनुज बाजपेई ने बताया कि महाराष्ट्र जैसे बड़े प्रदेश के मंच से हमारे गांव की फिल्म को प्रथम सर्वोत्कृष्ट पुरस्कार मिलना एक बड़ी उपलब्धि है जो फिल्म क्षेत्र में गांव के साथ जिले की सहभागिता को बहुत आगे ले जाएगी।

Related posts

हृदय से बड़ा प्रभु का कोई मंदिर नहीं – स्वामी किशोर दास जी महाराज

Ravi Sahu

जबेरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस नेत्री तान्या सलोमन के जन संपर्क से कांग्रेस से जुड़ रहे लोग मजबूत हो रही पार्टी

Ravi Sahu

एकलव्य विश्वविद्यालय में विश्व ओजोन दिवस पर हुआ कार्यक्रम

Ravi Sahu

सपाक्स पार्टी ने दी श्रृद्धाजंलि

Ravi Sahu

कैंप लगाकर लाड़ली बहना योजना के प्रमाण पत्र किए गए वितरण*

Ravi Sahu

टाईम्स पब्लिक स्कूल में मनाया गया विश्व गौरैया दिवस

Ravi Sahu

Leave a Comment