Sudarshan Today
मंडला

ट्रांसप्लांटर मशीन द्वारा धान रोपाई का हुआ प्रदर्शन  

मंडला से सुदर्शन टुडे न्यूज जिला ब्यूरो चीफ हीरा सिंह उइके की रिपोर्ट 

मंडला:- सहायक कृषि यंत्री कृषि अभियांत्रिकी पौंड़ी महाराजपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 जुलाई 2022 को कृषक रामेश्वर प्रसाद धुर्वे ग्राम-डोभी वि.ख. नैनपुर जिला मण्डला के खेत में वाक विहाइंड 4 कतारी पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन का प्रदर्शन कृषि अभियांत्रिकी विभाग मण्डला द्वारा किया गया। कृषि अभियांत्रिकी विभाग से सहायक कृषि यंत्री मण्डला प्रियंका मेश्राम एवं उपयंत्री मण्डला भावना मरावी, उपसंचालक कृषि अधिकारी मधु अली एवं ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी वि.ख. नैनपुर रूखी तेकाम उपस्थित रहे। कृषि अभियांत्रिकी के सहायक कृषि यंत्री मण्डला प्रियंका मेश्राम द्वारा किसानों को पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन के फायदे बताये गये। परंपरागत पद्धति द्वारा धान रोपाई कार्य में मजदूरों की भारी कमी होने के कारण समय पर धान रोपाई का कार्य नहीं हो पाता है साथ ही लागत बहुत अधिक बढ़ जाती है एवं उत्पादन पर्याप्त मात्रा में नहीं हो पाता है। इस समस्या के समाधान के लिए पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन किसानों के लिए वरदान सबित हो रही है। पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन से धान की रोपाई कार्य में 70-80 प्रतिशत लागत में कमी आ जाती है। साथ ही साथ समय की भी बचत होती है मशीन एक घंटे में एक लीटर पेट्रोल की खपत होती है एवं दो घंटे में एक एकड़ में धान की रोपाई हो जाती है एवं उत्पादन 15-20 प्रतिशत बढ़ता है। मशीन की कीमत लगभग 2.87 लाख रूपये है उक्त मशीन कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा अनुदान पर किसानों को उपलब्ध कराई जा रही है। जिसमें लागत का 50 प्रतिशत अधिकतम 1.5 लाख रूपये का अनुदान उपलब्ध है। कृषकों द्वारा उक्त मशीन के प्रदर्शन को सराहा गया एवं कृषकों ने मशीन खरीदने की बात कही।

Related posts

दो साल से जनपद में ही अटका जाँच प्रतिवेदन नहीं पहुंचा जिला पंचायत पति के नाम किया लगभग 20 लाख ₹ का भुगतान

Ravi Sahu

विकासखंड मोहगांव में मतदान दल का स्वागत

Ravi Sahu

विश्व पर्यावरण दिवस पर किया गया पौधारोपण एवं दौड़ का आयोजन

Ravi Sahu

मंडला सीट से ओमकार सिंह मरकाम को कांग्रेस पार्टी ने चुना, जाने ओमकार का राजनैतिक करियर !

Ravi Sahu

मां नर्मदा- बुढनेर नदी संगम घाट में 21000 नारियल का हवन श्रीराम बाबा जी के द्वारा किया गया हवन, 18 जुलाई को हुआ पूर्णाहुति

Ravi Sahu

एक माह में पूरा करें चिकित्सालयों में फायर एवं विद्युत सेफ्टी संचालकों की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश

Ravi Sahu

Leave a Comment