Sudarshan Today
मंडला

एक माह में पूरा करें चिकित्सालयों में फायर एवं विद्युत सेफ्टी संचालकों की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश

मंडला से सुदर्शन टुडे न्यूज जिला ब्यूरो चीफ हीरा सिंह उइके की रिपोर्ट

मंडला:- कलेक्टर हर्षिका सिंह ने जिले में संचालित सभी अशासकीय एवं निजी चिकित्सालयों के संचालकों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सालयों में तय मानकों के अनुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने निर्देशित किया कि एक माह में सभी अशासकीय एवं निजी चिकित्सालयों में फायर एवं विद्युत सेफ्टी का कार्य पूर्ण करें। श्रीमती सिंह ने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सीएमएचओ को निर्देशित किया कि तय मानकों के अनुरूप चिकित्सालयों में व्यवस्थाएं नहीं होने पर सील करने की कार्यवाही करें। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि चिकित्सालय संचालक विगत दिनों किए गए निरीक्षण में प्राप्त कमियों को दूर करें तथा जारी नोटिस के अनुरूप व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करें। बैठक में सीएमएचओ डॉ. श्रीनाथ सिंह सहित शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों के संचालक उपस्थित थे।

श्रीमती सिंह ने कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित होने वाले नर्सिंग होम में फायर एनओसी, भवन पूर्णता प्रमाण पत्र, नगरपालिका एनओसी, आवश्यक लायसेंस एवं जरूरी दस्तावेज सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने सिविल सर्जन को जिला चिकित्सालय में भी विद्युत एवं फायर सुरक्षा पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि सभी शासकीय चिकित्सालयों में भी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।

Related posts

जनसुनवाई में प्राप्त हुए 73 आवेदन

Ravi Sahu

हम फॉउंडेशन ने किया वृक्षारोपण

Ravi Sahu

आम आदमी पार्टी के पार्षद बन घर पहुंचकर देंगे जन सेवाएं:पी.डी.खैरवार

Ravi Sahu

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने एफएसटी के कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया

Ravi Sahu

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मवई ने किया ध्वजा रोहण

Ravi Sahu

कार्यों में मानक स्तर एवं समय सीमा का ध्यान रखें – डॉ. सिडाना

Ravi Sahu

Leave a Comment