Sudarshan Today
मंडला

मां नर्मदा- बुढनेर नदी संगम घाट में 21000 नारियल का हवन श्रीराम बाबा जी के द्वारा किया गया हवन, 18 जुलाई को हुआ पूर्णाहुति

मंडला से सुदर्शन टुडे न्यूज जिला ब्यूरो चीफ हीरा सिंह उइके की रिपोर्ट

मंडला:- विकासखंड मोहगाँव अंतर्गत ग्राम पंचायत देवगांव स्थित मां नर्मदा- बुढनेर नदी संगम घाट, परशुराम तपोस्थली, जमदग्नि ऋषि आश्रम में प्राचीन हवन कुंड है। विदित है कि यह कुंड कई वर्षों से जीर्ण शीर्ण अवस्था में पड़ा रहा। यह कुंड झाडियों से घिरा हुआ था। इस जर्जर कुंड को परमहंस श्री राम बाबा जी देखा और अपने शिष्यों से कहा कि इस कुंड के साफ- सफाई एवं मरम्मत कार्य करना है ताकि इस कुंड में नारियल का हवन करना है। श्रीराम बाबा जी के आदेशानुसार शिष्य सुशील कुमार झारिया देवगाँव वाले ने इस जीर्ण शीर्ण कुंड का साफ- सफाई कर मरम्मत कार्य कराया। तत्पश्चात कार्य पूर्ण होने पर इस स्थल पर परम हंस पूज्य श्रीराम बाबा जी द्वारा 18 जनवरी 2022 को भव्य कार्यक्रम आयोजित की गयी जिसमें आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के भक्त गण भारी संख्या में शामिल रहे। इस कुंड में 18 जनवरी 2022 से 24 जनवरी 2022 तक 21000 नारियलों का हवन कराया गया था। जो एक सप्ताह तक चलता रहा। इसके बाद निरंतर 24 जनवरी 2022 से कुंड में प्रतिदिन 11 नारियल का हवन किया जाता था और बीच-बीच में कभी-कभी 1100 नारियल और कभी 51-51नारियल इस प्रकार से 6 माह तक हवन किया गया। जोकि आज दिनांक 18 जुलाई 2022 को 6 माह पूर्ण होने पर श्री राम बाबा जी के आदेशानुसार विषयों ने जिसकी पूरे विधि विधान पूर्वक पूर्णाहुति किया गया। यह हवन कुंड 6 माह तक खुले आसमान के नीचे आग जलता रहा बारिश में भी हवन कुंड में किसी भी प्रकार व्यवधान नही हुआ। यहां पर भक्तों का तांता हमेशा लगा रहा क्योंकि यह धार्मिक स्थल दूर दूर तक प्रसिद्ध है। यहां पर जो भी मन्नते मांगते हैं उनकी मन्नते पूर्ण होती है।

आज पूर्णाहुति कार्यक्रम के दौरान आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों के भक्त गण शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग प्रदान कर प्रसाद ग्रहण किये।

Related posts

एम.पी.वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन जिला इकाई मण्डला ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

Ravi Sahu

मंडला जिले की भ्रष्ट और गबन करने वाले 59 सरपँच को जिला पंचायत ने किया छै साल के लिए निष्काषित नही लड़ सकेंगे चुनाव, की जाएगी वसूली…देखे सूची कौन कौन सरपंच

Ravi Sahu

बैटरी ट्राई साइकिल के लिए चक्कर काट रहे दिव्यांग

Ravi Sahu

पानी को लेकर ग्रामीण लाम बंद,,, चुनाव की करेंगे विरोध

Ravi Sahu

राजस्व अधिकारियों की बैठक संपन्न

Ravi Sahu

नगर परिषद के सी एम ओ के द्वारा पदीय दायित्वों औऱ शासकीय कर्तव्यों के निर्वहन में जानबूझकर लापरवाही बरतने पर किया निलंबित

Ravi Sahu

Leave a Comment