Sudarshan Today
मध्य प्रदेशहरदोई

नेशनल हाईवे के किनारे उगी झाड़ियों से राहगीर हो रहे दुर्घटना का शिकार

 

हरदोई लखनऊ-हरदोई नेशनल हाईवे परइस मार्ग पर कोतवाली कछौना से सेठ भूरामल इण्टर कॉलेज तक व डबल नहर पुल से त्यौरी मोड़ तक हाइवे के दोनों किनारे फुटपाथ पर कटीली झाड़ियां हैं। मार्ग के दोनों किनारे झाड़ियां आने के कारण दो पहिया व पैदल चलने वाले लोग चुटहिल होकर सड़क दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। हाईवे पर चलते समय पीछे से वाहन आते समय जब भी बाइक सवार किनारे जाते हैं। तब कंटीली झाड़ियों में उलझकर चुटहिल हो जाते हैं। किनारे नहीं जाने पर दुर्घटना होने का अंदेशा सताता है। किनारे जाने पर उनमें उलझकर/फंसकर चुटहिल होने का डर भी लगा रहता है। हाईवे पर ऐसे वाक्या रोज ही देखने को मिल रहे हैं। गौरतलब है कि बरसात के दिनों में मार्गों के किनारे कंटीली झाड़ियों का उग आना आम बात है। लेकिन यह झाडिया विभाग द्वारा कटवाई जाती है। लेकिन दो वर्षों से विभाग द्वारा झाड़ियां कटवाई नहीं गई है। जो साइकिल, बाइक व पैदल मार्ग पर चलने वालों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। इस मार्ग पर कोतवाली कछौना से सेठ भूरामल इण्टर कॉलेज तक व डबल नहर पुल से त्यौरी मोड़ तक हाइवे के दोनों किनारे फुटपाथ पर कटीली झाड़ियां हैं। जिससे हाईवे पर बाइक सवार व साइकिल व पैदल चलने वाले राहगीरों को दोनों ही तरफ से परेशानी है। अगर किनारे से हटकर मार्ग के बीच में बाइक चलाएं तो दुर्घटना हो जाती हैं। इस मार्ग पर झाड़ियों के कारण कई बाइक सवारों की जान चली गई। दर्जनों राहगीर इन झाड़ियों का शिकार हो चुके हैं।राहगीरों को झाड़ियों से चुटहिल होने का डर अगर पैदल/दोपहिया वाहन बीच मार्ग में चलाएं तो दुर्घटना होने की संभावना, इसलिए यह कहानी चरितार्थ हो रही है कि एक तरफ कुंआ और एक तरफ खाई। अब किधर जाना है, यह तो राहगीरों को जानजोखिम में डालकर तय करना है। उक्त मामले को लेकर उपजिलाधिकारी सण्डीला ने बताया एनएचएआई को पत्र भेज चुके हैं, शीघ्र विभाग द्वारा कटीली झाड़ियों को कटवाकर राहगीरों को निजात दिलाई जाएगी।

Related posts

इनर व्हील क्लब ने वृद्धाश्रम को किये सोलर लाईट व बिस्तर भेट

Ravi Sahu

*भ्रमण भी करें और व्हाट्सऐप गु्रप के माध्यम से निगरानी भी* *कलेक्टर श्री कुमार ने गुगलमीट के जरिएँ की समीक्षा*

Ravi Sahu

राजपुर पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफतार

Ravi Sahu

धर्म परिवर्तन करने पर प्रारूप में देनी होगी जानकारी

Ravi Sahu

कलेक्टर के आदेश निर्देश पर अधिकारियों द्वारा लिया जा रहा है छा़त्रावासों का जायजा 

Ravi Sahu

प्रदेश लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह ने दमोह लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति, जिला पदाधिकारियों, जन प्रतिनिधियों की बैठक को सम्बोधित किया और लाभार्थी सम्पर्क कर किया दीवार लेखन

Ravi Sahu

Leave a Comment