Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

राजपुर पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफतार

पिछले साल हुई तीन चोरियों का हुआ खुलासा, कुल 2.30 लाख का मशरूका बरामद

अपराध क्रमांक:- 254/21, 367/21, 392/21 धारा:- 457,380, 379 ipc

नाम आरोपी अल्ताफ पिता साकिर खान उम्र 22 साल निवासी त्रिवेणी मंदिर के सामने राजपूर*

जब्त मशरुका के टी एम 200 डूके बाइक 2 लाख रुपया,चांदी की पायजेब 4 जोड़ी कीमती 10 हजार ,20000 रुपए नगद

घटना का संक्षिप्त विवरण:- दिनांक 1 जुलाई 2021 को फरियादी नितिन सिंह पवार निवासी कसरावद खरगोन हाल कबीर कॉलोनी राजपूर ने बताया कि वह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में फील्ड ऑफिसर का काम करता है और दिनांक 28 जून 2021 को परिवार के साथ घर कसरावद गया था जो वहां से लौट कर आया तो घर का ताला टूटा हुआ मिला और घर में अलमारी में रखी 4 जोड़ी चांदी की पायजेब, 1 जोड़ी सोने की रिंग और ₹32000 नगद नहीं मिले जिस पर से राजपुर थाने में अपराध नंबर 254 / 21 धारा 457 380 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। इसी प्रकार दिनांक 15 सितंबर 2021 को प्रार्थी हुकुम पिता मन्नालाला चौहान निवासी भागसुर ने थाना पर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी केटीएम मोटरसाइकिल कीमती करीब सवा 2 लाख रुपएअपने घर के सामने भागसूर में खड़ी की थी सुबह उठकर देखा तो बाइक नहीं थी जिस पर से राजपुर थाने में अपराध नंबर 367 / 21 धारा 379 आईपीसी का दर्ज किया गया इसी प्रकार दिनांक 2अक्टूबर 2021 को कीराना व्यापारी मुजफ्फर फैंसी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मैं रोजाना की तरह अपनी दुकान बंद कर अपने घर गया था और दुकान में कलेक्शन के ₹2 लाख रुपए रखा था अगले दिन दुकान पर आया तो दुकान का ताला टूटा था किसी अज्ञात चोर ने चोरी करके मेरे ₹2 लाख चुरा लिए हैं उस पर से थाना राजपुर में अपराध क्रमांक 392 /21 धारा 457 380 का कायम किया गया था ।

पिछले वर्ष राजपुर नगर में हुई चोरी से आम जनता में भय व्यापत था। जो एसपी श्री दीपक कुमार शुक्ला ने उपरोक्त चोरियों को काफी गंभीरता से लिया एवं स्वयं के निर्देशन एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति एवं एसडीओपी राजपूर श्री पदम सिंह बघेल के मार्गदर्शन एवं टीआई राजपूर श्री राजेश यादव के नेतृत्व में एक टीम गठित की ,टीम ने लगातार पुरानी चोरियों के बारे में पता राशि के प्रयास किए गए और मुखबिर ने सूचना दी कि अल्ताफ खान निवासी राजपुर शातिर बदमाश है और दिन में सूने मकानों की रेकी करता है और रात को चोरी करता है ।सूचना के आधार पर अल्ताफ पिता शाकिर खान उम्र 25 साल निवासी त्रिवेणी माता मंदिर के पास राजपुर को राजपुर पुलिस टीम ने गिरफ्त में लेकर उससे मनोवैज्ञानिक वैज्ञानिक तकनीकी रूप से पूछताछ करते हुए पूछताछ की तो उसने स्वयं को निर्दोष बताकर उसे झूठा फंसाने के लिए किसी ने पुलिस को गलत सूचना दी है लेकिन जब टीआई राजेश यादव की टीम ने उसके समक्ष एक के बाद एक सवाल रखे और कुछ साक्ष्य प्रस्तुत किए जिससे वह निरुत्तर हो गया और अंततः उसने एक के बाद एक तीनों चोरियां करना कबूल किया आरोपी से भागसुर से चुराई गई केटीएम मोटरसाइकिल एवं कबीर कॉलोनी में चोरी की गई 4 जोड़ी चांदी की पायजेब एवं राजपुर से मुजफ्फर फैंसी के यहां चोरी किए रूपयो में से 20हजार रुपए जब्त किए हे, आरोपी ने मौज मस्ती और खाने-पीने में बाकी रुपए खर्च कर दिए हैं। आज उसे न्यायालय पेश कर पुलिस रिमांड लेकर और भी पूछताछ की जाएगी

 

विशेष भूमिका:- टीआई राजेश यादव, उनि विमल तिवारी सहायक उप निरिक्षक कमल मीणा ,सहायक उपनिरीक्षक चौकी प्रभारी भाग सुर गजेंद्र सिंह ठाकुर ,सहायक उप निरीक्षक जबर सिंह गोयल, प्रधान आरक्षक हेमराज राणे, आरक्षक पंकज निर्मल, कपिल भालेकर ,राजकुमार, गेंदालाल, अनिल, राहुल की प्रमुख भूमिका रही

एसपी श्री दीपक कुमार शुक्ला ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है

Related posts

चाचौड़ा विधायक प्रियंका पेंची ने दो करोड़ के विकास कार्यों की रखी आधार शिला एवं 25 लाख की संजीवनी अस्पताल भवन का किया लोकार्पण

Ravi Sahu

किरगांव और मुलठान के बीच लावारिस हालात में नवजात के मिलने से हडकंप मच गया।

Ravi Sahu

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अठावले जिला स्तरीय बैठक का हुआ आयोजन

asmitakushwaha

नर्मदा एवं निर्झरणी महोत्सव के सफल क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर ने अधिकारियों को सौंपे दायित्व 7 एवं 8 फरवरी को होगा आयोजन शोभा यात्रा, हवन, पूजन, महाआरती, संतों का सम्मान के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन

sapnarajput

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा कला कार्यक्रम के माध्यम से समुदाय और स्कूल को जोड़कर सुनिश्चित की जाती है।

asmitakushwaha

बच्ची के साथ छेडछाड करने वाले आरोपी को 5 वर्ष सश्रम व 2 हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई

sapnarajput

Leave a Comment