Sudarshan Today
देश

ग्राम पंचायत पहाड़गढ़ के सरपंच पद के प्रत्याशी श्रीमती केदार भाई सूरत सिंह सोलंकी का जनसंपर्क जोर-शोर से जारी  

पत्रकार राजू सोंधिया

इनका कहना है जो 7 सालों में विकास किया ऐसा विकास आज तक किसी भी प्रधान ने नहीं किया गरीबों को प्रधानमंत्री आवास दिलाने में उनकी अहम भूमिका रही इसलिए हम इनको दोबारा पंचायत की जिम्मेदारी दे रहे ताकि पंचायत का विकास ऐसे ही होता रहे ( ग्रामीण -:हरि सिंह सोंधिया राजगढ़ जिले के ब्यावरा ब्लाक के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पहरगढ़ से सरपंच पद सरल सहज मिलनसार जुझारू महिला प्रत्याशी श्रीमती केदार भाई सूरत सिंह सोलंकी का चुनाव चिन्ह कांच का गिलास पर मोहर लगाकर विजय बनाने की ग्रामीणों से अपील की ऐसे में ग्रामीणों ने भी काफी उत्साह के साथ प्रत्याशी के साथ में जमकर विजय हो के नारे लगाए और प्रत्याशी को फूल माला पहनाकर जगह-जगह स्वागत किया गया और कुछ ग्रामीणों जनसंपर्क के दौरान सौ परसेंट जीत की प्रबल दावेदारी की सरपंच पद की प्रत्यासी केदार बाई सूरज सिंह सोलंकी जो कि सरपंच भी हे उन्होंने ग्राम पंचायत क्षेत्र में अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है उनके पति सरपंच प्रतिनिधि सूरज सिंह सोलंकी सहित एवम अन्य समर्थक ग्राम पहाड़गढ़ शेखपुरा शंभूपुरा कोटरा नारायणपूरा माधोपुर लक्ष्मणपुरा सहित ग्राम पंचायत क्षेत्र के अन्य ग्रामों में पहुंचकर आगामी 25 जून शनिवार को चुनाव चिन्ह कांच का गिलास पर मोहर लगाकर विजय बनाने की अपील कर रहे हैं वही उनको पंचायत क्षेत्र में अच्छा समर्थन भी मिल रहा है क्योंकि विगत 7 वर्षों के कार्यकाल में उन्होंने पहाड़गढ़ ग्राम पंचायत में अनेकों विकास कार्य किए हैं । ओर आगे भी विकास के प्रति संकल्पित हे ।

Related posts

लोक प्रिय क्षेत्रीय विधायक श्रीमती झूमा सोलंकी जी ने भीकनगांव क्षेत्र के विकास के लिए 20 लाख रुपयो के कार्यों भूमि पूजन किया

asmitakushwaha

Ravi Sahu

झांसी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मऊरानीपुर बरुआसागर झांसी पहुंच कर अपने पार्टी के लिए विधायकों आम जनता में जोश भरते हुए नजर आए

asmitakushwaha

टोंक खुर्द के स्वच्छता परिसर में लटके ताले, खुले में जाने मजबूर ग्रामीण

Ravi Sahu

आरटीई के तहत एडमिशन निजी स्कूलों को लाभ पहुंचाने की मंशा

Ravi Sahu

सिल्वर मेडल लेकर गांव पहुंची दंगल गर्ल शिवानी!: गांव में सड़क का सपना नहीं हो पाया पूरा, विधायक ने दी थी राशि, पंचायत बनवा पाई आधी सड़क!

Admin

Leave a Comment