Sudarshan Today
shadol

सुलखी बाई के आग्रह पर कमिश्नर ने आवास

 निर्माण का कार्य पुनः प्रारंभ करवाया
मौके पर जिला पंचायत सीईओ मौके पर पहुंचे

आशीष नामदेव

शहडोल।कमिश्नर शहडोल संभाग बीएस जामोद को आज शहडोल जिले के सोहागपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत मैकी की श्रीमती सुलखी बाई बैगा ने आवेदन करते हुए बताया कि उन्हें अपने निजी पुश्तैनी भूमि जिसका खसरा नंबर 550 / 6 रकबा 0.53 डिसमिल है, में पूर्व में आवास स्वीकृत हुआ था।

भूमि में आवास बनाने पर गांव के कुछ लोगों द्वारा गतिरोध उत्पन्न किया जा रहा है। तथा आवास का कार्य प्रारंभ करने पर उन्हें धमकी दी जा रही है श्रीमती सुलखी बाई बैगा ने कमिश्नर से आग्रह किया कि उन्हें उनकी निजी भूमि में आवास बनाने हेतु उचित कार्रवाई की जाए तथा आवास बनाने में गतिरोध उत्पन्न करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। कमिश्नर शहडोल संभाग बीएस जामोद ने इस विषय में वस्तु स्थिति की जानकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश जैन जिला पंचायत शहडोल से ली, तथा निर्देश दिए की श्रीमती सुलखी बाई को आवास बनाने में आ रही गतिरोध को दूर करें, तथा इस संबंध में प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।

कमिश्नर के निर्देश पर 29 अप्रेल को अधिकारियों के दल बल के साथ ग्राम मैकी पहुंचकर श्रीमती सुलखी बाई बैगा के आवास निर्माण का कार्य प्रारंभ कराया।

Related posts

नगर परिषद खांड में कन्या पूजन के साथ शुरू हुई

Ravi Sahu

निर्वाचन से संबंधित शिकायतें लंबित न हो, मतदान केंद्रों में सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित रखें – कलेक्टर

Ravi Sahu

अज्ञात चोरों की सूचना देकर चोरी जैसे अपराधों के उन्‍मूलन में मदद करें 

Ravi Sahu

नये ओ. पी. डी वार्ड व अन्‍य कार्य हेतु प्रशासकीय राशि स्‍वीकृत

Ravi Sahu

सतर्क नागरिक बनें सी-विजिल का उपयोग करें- जिला निर्वाचन अधिकारी

Ravi Sahu

शुष्क दिवस घोषित, कलेक्टर ने जारी किया आदेश 

Ravi Sahu

Leave a Comment