Sudarshan Today
देश

टोंक खुर्द के स्वच्छता परिसर में लटके ताले, खुले में जाने मजबूर ग्रामीण

टोंक खुर्द । स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर परिषद टोंक खुर्द में तहसील कार्यालय के पास और ईदगाह के पास सरकार ने लाखों रुपए खर्च कर सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण किया है।जिसमे ज्यादातर समय में ताला लगा रहता है। जिसके कारण सैकड़ों लोग खुले में शौच जाने को विवश है और स्वच्छता अभियान को लेकर जिम्मेदार लापरवाह हैं।जानकारी के अनुसार नगर के दोनो स्वच्छता परिसर मात्र दिखावा बन कर रह गए है। स्वच्छता परिसर में स्वच्छता परिसर खुलने का समय सुबह 6 से रात्रि 10 बजे तक का समय लिखा हुआ है लेकिन स्वच्छता परिसर समय सारिणी के अनुसार बंद चालू नही किया जाता है।स्वच्छता परिसर में नियुक्त कर्मचारी का जब इच्छा हो परिसर को खोल देता है और बंद कर देता है। स्थानीय लोगों को यह मालूम ही नही है कि शौचालय आखिर बंद क्यों है। स्वच्छता अभियान पर जोर देते हुए शासन ने नगर और ग्राम स्तर को खुले में शौच मुक्त करने के लिए घर-घर शौचालय निर्माण, सार्वजनिक सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया गया है, लेकिन इसका उपयोग नहीं हो पा रहा है। इस हकीकत की पोल नगर के दो स्वच्छता परिसर को देखने को मिल जाएगी।स्वच्छता परिसर में ताले लटके होने से आमजन इनका उपयोग नहीं कर पा रहे है। संबंधित अधिकारी और जवाबदार लोग इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है। जिसके कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्वच्छता परिसर का प्राथमिकता से लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिसके कारण ग्रामीणों को खुले में शौच जाने मजबूर है।बता दे कि टोंक खुर्द नगर में अनुभाग कार्यालय,तहसील कार्यालय,पुलिस थाना,जनपद पंचायत,सिविल कोर्ट समेत अन्य शासकीय, अशासकीय कार्यालय संचालित है। जहां दूरदराज से लोग अपनी समस्या समाधान के लिए आते है। ऐसे में यहां आने वाले लोगों को सामुदायिक स्वच्छता का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिसके कारण इन्हें परेशानी उठानी पड़ती है।ईदगाह के पास वाले स्वच्छता परिसर की स्थित बेहद खराब है यहां पर पानी की व्यवस्था नही है और परिसर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। यहां शौच पर जाने से पहले लोग सोचते है की परिसर में जाए या खुले में।यही हाल तहसील परिसर के पास स्थित स्वच्छता परिसर का है।जहा सभी प्रशासनिक कार्यालय है और लोगो की आवाजाही भी जहा हरदम बनी रहती है।वहा के स्वच्छता परिसर में पानी नही है ,कई शौचालय के दरवाजे नही है,साबुन और तौलिए की व्यवस्था नही है।इनका कहना है मोटर जलने के कारण पानी की व्यवस्था बंद है,जल्दी ही दोनो स्वच्छता परिसर की व्यवस्था में सुधार किया जाएगा।विनोद कुमार साहू प्रभारी सीएमओ नप टोंक खुर्द

Related posts

जल की समस्या को लेकर अपूर्ति सिंचाई विभाग को सूचित कराया

asmitakushwaha

खंडवा सांसद के भतीजे गजेंद्र जी पाटिल का जन्मदिन

Ravi Sahu

किस ‘राज’ से पर्दा उठाना चाहती है CBI: बीजेपी और सत्ता में घबराहट; और ‘दिल्ली रन’, कहीं पर निगाहें, कहीं पर निशाना

Admin

लोकायुक्‍त की कार्यवाही : ब्लॉक कोऑर्डिनेटर को तीन हजार रुपए की र‍िश्‍वत लेते रंगेहाथों किया गिरफ्तार

Ravi Sahu

झांसी के किले पर भी अमृत महोत्सव पर बुंदेलखंडी रंगारंग कार्यक्रम कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए

asmitakushwaha

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती भारतीय से सर्वश्रेष्ठ सम्मान किया गया

Ravi Sahu

Leave a Comment