Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

शिक्षा से बड़ा कोई दान नहीं एक छोटी सी पहल

 सुदर्शन टुडे संवाददाता दिनेश तिवारी सीहोर

सीहोर। समाज सेविका पर्वतारोही मेघा परमार के द्वारा दो मासूम बच्चियों की परवरिश के साथ ही उनकी शिक्षा का जिम्मा लिया है। मेघा परमार से वार्ता करने पर उन्होने बताया कि इन बच्चियों की बहादुरी के बाद इनसे बहुत सारे नेता, अधिकारी मिलने आए और सब उनके साथ फोटो खींचा कर चले गए। जब मैंने इन बच्चियों से पूछा कि तुम्हे क्या चाहिए तो उनका उत्तर था की हमे अच्छे स्कूल में पढ़ाई करनी है।अमूमन इस उम्र के बच्चें अपने लिए कपड़े, जूते, खिलोने मांगते है, खासकर जिस परिवेश से यह बच्चे आते है, उनके द्वारा अच्छी शिक्षा मांगना मेरे लिए काफी विचलित करने वाला पल था आज के इस समय में, हमारे देश व प्रदेश की सरकारें विकास के बड़े-बड़े डींगे हांकती है जबकि धरातल पर शिक्षा आधारभूत सुविधा में आती है। वह भी नहीं दे पाते, शिक्षा का महत्व मुझसे बेहतर कौन जान सकता है, मैं जो भी हू शिक्षा की बदौलत हू।हम लोगो को उदाहरण देते है कि क्या तुम शेर से लड़ कर आए हो और ये बच्चियां असलियत में अपनी बहादुरी को दिखा कर शेर से लड़ कर अपनी बहन की जान को बचा कर लाई थी। ऐसी बहादुर बच्चियों का मैने (स्कूल, कोचिंग, रहना, किताबे, वाहन) का जिम्मा बालिक होने तक का उठाया है। मैने इनका एडमिशन विश्व ज्योति कॉन्वेंट स्कूल इछावर में कराया हैं।

Related posts

ग्राम खितौली में चल रही श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ

Ravi Sahu

नशे के विरुद्ध गुना पुलिस की लगातार कार्यवाही

Ravi Sahu

सी.एम. हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों का तत्काल निराकरण करें अधिकारी- कलेक्टर जन सेवा शिविरों में अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को मिले लाभ

Ravi Sahu

गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए मतदान केन्द्रों पर व्यवस्थाएं रखें 

Ravi Sahu

संभाग स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता में आनन्द अग्रवाल का चयन

Ravi Sahu

नीतू फैंसी ज्वैलर्स द्वारा डांस कंपटीशन का किया जा रहा है आयोजन।

asmitakushwaha

Leave a Comment