Sudarshan Today
MANDLAमध्य प्रदेश

गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए मतदान केन्द्रों पर व्यवस्थाएं रखें 

 

 

बिछिया विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर अधिकारियों की बैठक संपन्न

सुदर्शन टुडे न्यूज जिला ब्यूरो चीफ हीरा सिंह उइके की रिपोर्ट

मंडला। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत बिछिया विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर अधिकारियों की बैठक जिला योजना भवन में संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने निर्देशित किया कि नियुक्त सेक्टर अधिकारी आवंटित क्षेत्र का भ्रमण करते हुए सभी मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं। पूर्व के निरीक्षणों में पाई गई कमियों को तत्काल दूर कराएं। प्रत्येक मतदान केन्द्र में रैम्प, व्हीलचेयर, फर्नीचर, बिजली, पेयजल, पंखा, महिला एवं पुरूषों के लिए पृथक-पृथक शौचालय आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें। यथासंभव कूलर की व्यवस्था करें। गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। प्रत्येक मतदान केन्द्र में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराना पीएचई तथा संबंधित निकाय की जिम्मेदारी है। कलेक्टर ने कहा कि सीईओ जनपद तथा सीएमओ नगरपालिका प्रत्येक मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए जिम्मेदार हैं। इसी प्रकार मतदान दलों के रूकने के लिए भी बेहतर व्यवस्थाएं रखें। जिला योजना भवन में संपन्न हुई इस बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र कुमार सिंह, एसडीएम बिछिया सर्जना यादव सहित संबंधित उपस्थित रहे।

Related posts

जिला प्रेस क्लब के तत्वाधान में श्रद्धांजली सभा का आयोजन कर वरिष्ठ पत्रकार श्री तोमर को श्रद्धांजली अर्पित की

Ravi Sahu

फिर चला नगर पालिका का अतिक्रमण पर जेसीबी का पंजा

Ravi Sahu

आधार सेंटरों में अधिक शुल्क लेने पर आईडी होगी बंद और 50 हजार का जुर्माना लगेगा

Ravi Sahu

खरगोन जिले के ग्राम चैनपुर में हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर विशाल भंडारा किया गया

asmitakushwaha

बाढ़-आपदा से बचाव एवं नियंत्रण हेतु बैठक आयोजित

Ravi Sahu

मौनी अमावस्या पर महिलाओं ने मां नर्मदा को ओढ़ाई चुनरी मौन साधना,पीपल की परिक्रमा और पितरों का किया तर्पण

Ravi Sahu

Leave a Comment