Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

बाढ़-आपदा से बचाव एवं नियंत्रण हेतु बैठक आयोजित

आर्यन शेख़ अय्यूब ज़िला ब्यूरो

सूचना तंत्र को मजबूत करें, संभावित क्षेत्रों में लगाये संकेतक बोर्ड-कलेक्टर सुश्री मित्तल

बुरहानपुर/सूचना तंत्र मजबूत किया जाये, ताकि समय रहते स्थिति पर नियंत्रण किया जा सकें। यह निर्देश कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री भव्या मित्तल ने आज कलेक्टेªट कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित बाढ़-आपदा संबंधी बैठक में अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारीगण आपस में समन्वयता से कार्य करेंगे। संयुक्त जिला कार्यालय में जिला स्तर पर आपदा कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है।

आयोजित बैठक से ही कलेक्टर ने कन्ट्रोल रूम की सक्रियता जांचने के लिए दूरभाष नंबर पर फोन लगाकर पुष्टि की। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नेपानगर व बुरहानपुर को निर्देशित किया कि अनुभाग स्तर पर भी आपदा कन्ट्रोल रूम प्रारंभ किये जायें। सभी घाटो, संवेदनशील पिकनिक स्पॉट तथा संभावित क्षेत्रों को चिन्हित कर संकेतक बोर्ड लगवायें जाये। उन्होंने बैठक में पिछली वर्षा की जानकारी भी प्राप्त की तथा वन विभाग को वन समिति तथा संबंधित विभाग को ग्राम सुरक्षा समिति की बैठक लेने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि, वॉलेंटियर्स को सक्रिय किया जाये।

कलेक्टर ने निर्देश दिये कि आपदा कन्ट्रोल रूम में जिन अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई हैं, उन्हें टेªनिंग देने की व्यवस्था की जाये। सभी घाटों पर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाये एवं बैठक व्यवस्था तथा रोशनी की व्यवस्था भी की जाये। संबंधित विभाग को जैसे जल संसाधन-तालाबो की जीआईएस मैपिंग, पीएचई-पानी की टंकिया, जनजातीय कार्य विभाग-छात्रावास/आश्रम सहित समस्त विभागों को अपनी-अपनी परिसंपत्तियों की जीआईएस मैपिंग करने के निर्देश दिये गये। स्वास्थ्य विभाग को मेडिकल किट तैयार कर समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों में उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये गये।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अभिषेक दुबे, अपर कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंघाडे़, एसडीएम बुरहानपुर श्रीमति पल्लवी पुराणिक, एसडीएम नेपानगर श्री अजमेर सिंह गौड़, नगर निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव, लोक निर्माण विभाग कार्यपालन यंत्री श्री कोमल उइके, सीएमएचओ श्री राजेश सिसोदिया, जल संसाधन विभाग कार्यपालन यंत्री श्री चौहान, डिस्ट्रिक्ट होमगार्ड कमाण्डेंट श्रीमति मीनाक्षी चौहान सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related posts

यशस्विनी क्लब द्वारा शादी विवाह थीम पर रंगारंग कार्यक्रम किया आयोजित

Ravi Sahu

भीषण गर्मी व लू से बचाव के लिए, जिला प्रशासन सतर्क

Ravi Sahu

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला बनी मिसाल

asmitakushwaha

*जिला अस्पताल में फिर सामने आ रही बड़ी लापरवाही*

Ravi Sahu

सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष की खुली पोल

Ravi Sahu

प्रदेश व्यापी घर चलो- घर-घर चलो अभियान का शुभारंभ

asmitakushwaha

Leave a Comment