Sudarshan Today
ganjbasoda

दिव्य और भव्य रूप से मानेगा नौलखी में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव, हर वर्ग की होगी भागीदारी

सुदर्शन टुडे गंजबासौदा (नितीश कुमार)।

वेत्रवती घाट स्थित नौलखी आश्रम में आगामी 10 अप्रैल से 20 अप्रैल तक चलने वाले विराट प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को भव्य और दिव्य रूप से मनाया जाएगा। यह निर्णय सोमवार को स्टेशन रोड़ स्थित नौलखी मंदिर में आयोजित हुई गणमान्य नागरिकों और श्रद्धालुओं की बैठक में लिया गया। बैठक के दौरान महायज्ञ की अब तक की तैयारियों पर भी विस्तार से प्रकाश डाला गया। इस मौके पर नगर के विभिन्न संगठनों ने आयोजन स्थल पर अलग-अलग व्यवस्थाओं में सेवाएं देने में अपनी सहमति दी। मालूम हो कि नौलखी आश्रम में 10 अप्रैल से 10 दिवसीय विराट प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है जो की 20 अप्रैल तक चलेगा। इस आयोजन में भगवान जगन्नाथ स्वामी के नवीन विग्रह, राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा सहित संगीतमय बाल्मीकि रामायण कथा, 33 कुंडीय सीताराम महायज्ञ और रात्रि के समय रामलीला का मंचन प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा किया जाएगा। बैठक के द्वारा निर्णय लिया गया की 10 तारीख को कलश यात्रा स्टेशन रोड़ स्थित नौलखी मंदिर से प्रारंभ होगी। नगर के सिद्ध तपस्वी संत बाबा जगन्नाथ दास जी महाराज की तपस्वी स्थली पर करीब 90 साल बाद आश्रम पर आयोजित हो रहे इस विराट महोत्सव को दिव्यता और भव्यता के साथ संपन्न कराने के लिए नगर में उत्साह का माहौल है और हर वर्ग बढ़ चढ़कर सहयोग दे रहा है। बैठक में उप यज्ञाचार्य पंडित केशव शास्त्री ने यजमानों की नियमावली सहित अन्य तैयारियों पर विस्तार से जानकारी दी।ऑटो रिक्शा यूनियन की घोषणा बैठक में उपस्थित ऑटो यूनियन के सदस्यों विनोद कुशवाहा, अशोक प्रजापति, लाला खटीक ने घोषणा कि वह स्टेशन क्षेत्र, बरेठ रोड़ और त्योंदा रोड़ से 20 रु. प्रति सवारी एवं गांधी चौक, सदर बाजार और राजेंद्र नगर से मात्र 10 रु. प्रति सवारी के हिसाब से श्रद्धालुओं को यज्ञ स्थल तक पहुंचाया जाएगा। बैठक के दौरान जागृति महिला मंडल के द्वारा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में सवा लाख रुपए की भेंट राम मनोहर दास जी को भगवान जगदीश स्वामी के प्रतिमा के समक्ष सौंपी। बैठक में विधायक हरि सिंह रघुवंशी, पूर्व कानून मंत्री वीर सिंह रघुवंशी, भाजपा जिला अध्यक्ष, पूर्व जनपद अध्यक्ष प्रहलाद सिंह रघुवंशी, समाजसेवी कांतिभाई शाह, पूर्व मंडी अध्यक्ष कमल सिंह रघुवंशी, देवेंद्र वर्मा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य राजेश तिवारी सहित बड़ी संख्या में नगर के अनेक गणमान्य नागरिक और श्रद्धालु मौजूद थे।

Related posts

प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व देवी देवताओं का जल और अन्न में कराया वास

Ravi Sahu

स्वास्थ से बढकर कोई धन नहीं – विधिक साक्षरता शिविर

Ravi Sahu

हानिकारक कच्ची शराब सहित दो महिलायें गिरफ्तार

Ravi Sahu

आपरेशन प्रहार के तहत ब्राउन शुगर के दो सप्लायर गिरफ्तार

Ravi Sahu

13 जुआं एक्ट के तहत 9 आरोपी गिरफ्तार

Ravi Sahu

एनसीसी आर्मी इकाई ने की विजय स्तंभ की सफाई व सजावट

Ravi Sahu

Leave a Comment