Sudarshan Today
ganjbasoda

आपरेशन प्रहार के तहत ब्राउन शुगर के दो सप्लायर गिरफ्तार

सुदर्शन टुडे गंजबासौदा नितीश श्रीवास्तव

 

एक अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार, पुलिस को मिली बड़ी सफलता

गंजबासौदा विगत 22 मई को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि जनपद अंतर्गत ग्राम भाटनी और बरेठ के बीच एक व्यक्ति लाल रंग की टीव्हीएस मोटर साइकिल से मादक पदार्थ ब्राउन शुगर लेकर बेचने जा रहा है। आरोपी महिपाल मीणा निवासी ग्राम कथरी से 7.5 ग्राम ब्राउन शुगर जप्त कर गिरफ्तार किया गया था। आरोपी महिपाल मीणा से जप्तशुदा ब्राउन शुगर प्राप्ति के सम्बन्ध में पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उसने मोनू केरा उर्फ़ अमित रघुवंशी ग्राम साडोरा, जिला अशोकनगर से खरीद कर लाना बताया। पुलिस द्वारा उक्त सूचना से पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला को अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार तथा एडीशनल एसपी समीर यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गिरीश दुबे द्वारा अपने थाना स्टाफ के सहयोग से टीम बनाकर साडोरा में अमित रघुवंशी के घर दबिश देकर उसे हिरासत में लेकर ब्राउन शुगर की खरीद-फरोख्त की जानकारी ली जो अमित द्वारा सागर मीणा ग्राम ढीमरपुर राजस्थान से ब्राउन शुगर खरीद कर छोटी छोटी मात्रा में बेचना बताया। दबिश टीम द्वारा गुरुवार 25 मई को ही सागर मीणा को ग्राम ढीमरपुरा थाना बापचा जिला राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी मोनू केरा उर्फ़ अमित रघुवंशी के विरुद्ध जिला अशोकनगर कोतवाली में पूर्व में वर्ष 2015 व 2020 में एनडीपीएस एक्ट 8/21 के 02 अपराध पंजीवद्ध है। जिनमे से एक प्रकरण में 5 वर्ष की माननीय न्यायालय अशोकनगर से सजा हो चुकी है। आरोपी मोनू उर्फ़ अमित रघुवंशी वर्तमान में उच्च न्यायालय ग्वालियर से ज़मानत पर है। आरोपी अमित के विरुद्ध थाना साडोरा एवं कोतवाली अशोकनगर मे कुल 8 आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है जिनमें 02 अपराध 34(2) आव अधिनियम, 02 एनडीपीएस एक्ट, 01जिलाबदर उलंघन, 03 मारपीट सम्बन्धी अपराध पंजीबद्ध है। इसी प्रकार आरोपी सागर मीणा के विरुद्ध कोतवाली गुना में धारा 8/21 एनडीपीएस के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध होना पाया गया है। गिरफ्तार शुदा दोनों आरोपियों के आपराधिक रिकार्ड अनुसार मादक पदार्थ क्रय विक्रय में पूर्ण रूप से संलिप्तता होना पाए जाने एवं विवेचना में आये तथ्यों के आधार पर धारा 8/29 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय विदिशा पेश किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा दोनों आरोपियों का जेल वारंट दिए जाने पर जेल विदिशा दाखिल किया गया। उक्त प्रकरण में देहात बासौदा पुलिस द्वारा आरोपियों से गंभीरता से पूछताछ कर मादक पदार्थ के अवैध क्रय विक्रय के स्त्रोत तक पहुंचकर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर प्रभावी कार्यवाही की है। उक्त कार्यवाही में निरी गिरीश दुबे, एएसआई केसरी प्रसाद शर्मा, प्रआर. वीरेंद्र लोधी, प्रआर. योगेंद्र भदौरिया, आर. प्रमेन्द्र, आर. राकेश रावत, आर. भूपेंद्र शर्मा द्वारा संपूर्ण कार्रवाई में सराहनीय भूमिका निभाई और पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।

Related posts

गौसंवर्धन बोर्ड की कार्यपरिषद् के अध्यक्ष का आज नगर आगमन

Ravi Sahu

शत प्रतिशत मतदान हेतु ग्राम कानीखेड़ी के ग्रामीणों ने ली शपथ

Ravi Sahu

शिव ही जीवन का आधार है- बीके कौशल्या दीदी

Ravi Sahu

विहिप की मातृशक्ति शाखा और दुर्गा वाहिनी की बैठक सम्पन्न

Ravi Sahu

25 फरवरी को समर्पित होगी सामूहिक विनयांजलि

Ravi Sahu

मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

Ravi Sahu

Leave a Comment