Sudarshan Today
ganjbasoda

स्वास्थ से बढकर कोई धन नहीं – विधिक साक्षरता शिविर

सुदर्शन टुडे गंजबासौदा (नितीश श्रीवास्तव) //

शनिवार को विश्व स्वास्थ दिवस के अवसर पर ग्राम कंजना के प्राथमिक शाला भवन में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खंड शशांक सिंह ने की। जिसमें उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में शासकीय योजनाओं के प्रति जागरूकता, स्वच्छता एवं विश्व स्वास्थ दिवस पर प्रकाश डालते हुए बताया कि स्वास्थ से बढकर कोई धन नहीं है। इसलिए स्वस्थ रहने के लिए पौष्टिक आहार लें, व्यायाम करे एवं मादक पदार्थ का सेवन ना करने के लिए आमजन को जागरूक किया। इसके साथ ही मध्यस्ता के संदर्भ में बताया कि यह प्राचीन समय से चली आ रही व्यवस्था है श्रीराम-रावण के युद्ध के पूर्व भी मध्यस्ता की बात आती है परंतु एक पक्ष के अहम के कारण युद्ध हुआ, जिसका परिणाम सभी को पता है। यदि हम अपने हठ और अहम को छोड़कर पारिवारिक व सम्पत्ति संबंधी विवादों को आपस में मिल बैठकर मध्यस्ता के माध्यम से उनका निराकरण करें तो अनावश्यक खर्चे व समय की बचत होगी और आपसी लड़ाई से होने वाले नकारात्मक प्रभाव आने वाली पीढ़ी पर भी नहीं होंगे। संजीव कुमार अरोरा एडवोकेट द्वारा लाड़ली बहिन योजना एवं स्वास्थ संबंधी समस्याओं और उनके निराकरण अभी पर जानकारी दी। आजीविका मिशन प्रबंधक श्रीमती नीलिमा श्रीवास्तव ने दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना पर प्रकाश डाला। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कृष्णा सेन ने मंगल दिवस योजना पर तो वहीं सरपंच राजेन्द्र सिंह दांगी ग्रामीण क्षेत्र में चल रही शासकीय योजनाओं पर जानकारी से उपस्थित लोगों को अवगत कराया। शिविर में जन अभियान परिषद से जुड़े वॉलिंटियर एवं पंचायत वासी मौजूद रहे।

Related posts

पीएम आवास योजना की तीसरी किश्त की राशि आज हितग्राहियों के खाते में

Ravi Sahu

जो किसी को पीड़ा दे वह जीवन में कभी शांति नहीं पा सकता – रत्नेश प्रपन्नाचार्य सत्ता में त्याग की भावना आ जाए तो समझ लेना रामराज आ गया

Ravi Sahu

राग द्वेष को दूर करके संसारी प्राणी, अनंत काल के दुखों से छुटकारा पा सकता है – मुनि अजित सागर

Ravi Sahu

पंच कुण्डात्मक शतचंडी महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा अनुष्ठान हेतु निकाली कलश यात्रा

Ravi Sahu

महापुरुषों की जयंती पर सुंदरकांड व भारत मां की आरती का हुआ आयोजन

Ravi Sahu

राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर हुई जागरूक मंत्रणा

Ravi Sahu

Leave a Comment